सिंचाई टैंक निर्माण को जारी होने वाले बजट में दस लाख रूपये का घोटाला, पढ़िए पूरा मामला

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल में सिंचाई टैंक निर्माण के लिए जारी होने वाले बजट में दस लाख रूपये का घोटाला होने का मामला सामने आया हैं 10 लाख रुपये से बनने वाली कूहल और सिंचाई टैंक के निर्माण में गोलमाल कर फर्जी बिलों की मदद से सरकारी पैसा हड़प लिया गया। शिकायत की जांच के बाद अब विजिलेंस ने कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आईजी विजिलेंस आसिफ जलाल ने एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ेः- एसजेवीएन ने चीन से कारोबार नहीं लेने का लिया बड़ा फैसला
जानकारी के मुताबिक सिरमौर के नाहन स्थित मालो वाला गांव में साल 2016 में भू संरक्षण विभाग ने सिंचाई के पानी के ढांचे के लिए 10 लाख रुपये जारी किए थे। इस राशि से कूहल और सिंचाई टैंकों का निर्माण होना था। काम पूरा करने की जिम्मेदारी कृषि विकास संघ को दी गई। संघ ने काम पूरा कर जारी बजट को खर्च कर दिया। और पैसा भी हड़प लिया तथा फर्जी बिल बना लिए गए। मामले में कृषक विकास संघ के प्रधान के अलावा अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। वहीं जिला ऊना के बेहड़ाला में भी पंचायत प्रधान सहित वाटर शेड कमेटी के पदाधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया हैं। मामले की पुष्टि एएसपी सागर चंद्र ने की है। 

Ads