एसजेवीएन ने चीन से कारोबार नहीं लेने का लिया बड़ा फैसला

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। एसजेवीएन ने चीन से कारोबार नहीं करने का बड़ा फैसला लेते हुए बुधवार को शिमला में हुई प्रेस वार्ता के दौरान निगम के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष नंदलाल शर्मा ने कहा कि अब स्वदेशी मशीनें ही खरीदी जाएगी। और पिछले दस सालों से निगम विदेशों से मंगवाए जाने वाले सामान को भी बहुत ही कम मात्रा में मंगवा रहे है। अन्य देशों से भी टरबाइन, रनर और सिल्ट, पाउडर सहित अन्य सामान की खरीद सीमित करेंगे।
यह भी पढ़ेः- सम्मान: आरोग्य भारती ने कोरोना योद्वाओं को किया सम्मानित
नंद लाल शर्मा ने कहा कि हम भारत में जितने भी लोग नेपाल से रहने के लिए आते हैं उन्हें अपना मानते है तो इसी तरह से नेपाल के लोग भी भारतीयों को अपना मानते है। अभी नेपाल में चल रहे बिजली प्रोजेक्टों को लेकर कोई परेशानी नहीं है। कोरोना के बीच लेबर के पलायन से निर्माण कार्य प्रभावित हुए हैं। नेपालए बिहार और उत्तराखंड में पंद्रह दिन काम ठप रहा।
उन्होनें कहा कि ग्लोबल इंवेसटर्स मीट के दौरान एसजेवीएन ने प्रदेश सरकार के साथ आठ एमओयू किए हैं। इनमें से दो परियोजनाओं लुहरी स्टेज वन और धौलासिद्ध पर भी चार महीनें के अंदर काम जल्द शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि साल 2023 तक निगम को पांच हजार मेगावाट की कंपनी बनाया जाएगा।

Ads