हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने घोषित किया बीटेक अंतिम सेमेस्टर का परिणाम 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने बीटेक अंतिम सेमेस्टर सी बी सी एस के छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा परिणाम उन छात्रों का घोषित हुआ है जिन्होंने परियोजना कार्य एवं औद्योगिक परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा किया है। बीटेक अंतिम सेमेस्टर में कुल 1371 छात्र परीक्षा में बैठे थे और सभी छात्र उतीर्ण घोषित किए गए है।
इस प्रकार हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय पूरे देश का पहला विश्वविद्यालय है जिसने कोरोना महामारी में भी छात्र हित को देखते हुए यह परीक्षा परिणाम घोषित किया है। कुलपति प्रो एस पी बसंल ने सभी उतीर्ण छात्रों को बधाई दी है और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कुलपति प्रो॰ एस॰ पी॰ बसंल ने विश्वविद्यालय परीक्षा शाखा और सभी अन्य सम्बधित विभागो में कार्यरत कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा है कि इस मुश्किल दौर में छात्रों का परिणाम घोषित करके उन्होंने उच्च कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है।
Ads