पीटीए शिक्षकों के नियमितीकरण पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार को नोटिस जारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश हाईकोर्ट ने पीटीए शिक्षकों को नियमित करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर राज्य सरकार व निजी प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर जवाबतलब किया है। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के पश्चात प्रदेश मंत्रिमंडल ने बीते दिनों पीटीए शिक्षकों को नियमित करने को मंजूरी दे दी है।
न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर व न्यायाधीश चंद्र भूषण बारोवालिया की खंडपीठ ने प्रारंभिक सुनवाई के दौरान ये आदेश पारित किए। याचिका में दलील दी गई है कि राज्य सरकार ने पीटीए अध्यापकों को नियमित करने का जो फैसला लिया है वह सरासर गलत है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: शिमला के रामपुर में तीन आईटीबीपी के जवान संक्रमित, कुल संक्रमित मामले पहुंचे 1171
याचिकाकर्ता के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय के फैसले में पीटीए अध्यापकों को नियमित करने के बारे में कोई जिक्र नहीं है। पीटीए अध्यापकों को नियमित करना भर्ती व पदोन्नति नियमों का सरासर उल्लंघन है। मामले में पीटीए शिक्षक संघ और कुछ पीटीए शिक्षकों को भी प्रतिवादी बनाया गया है।
बता दें कि कुछ समय पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने अस्थायी शिक्षकों की सेवाओं को जारी रखने बाबत फैसला सुनाया था, जिसे आधार मानकर राज्य मंत्रिमंडल ने इन शिक्षकों को नियमित करने का फैसला ले लिया। मामले पर 6 सप्ताह के बाद सुनवाई होगी।

Ads