कोरोना अपडेट: शिमला के रामपुर में तीन आईटीबीपी के जवान संक्रमित, कुल संक्रमित मामले पहुंचे 1171

सोलन में एक ही परिवार के तीन लोग सहित डॉक्टर व पुलिस वाले भी संक्रमित, एक्टिव मामले हुए 275

9आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/सोलन/हमीरपुर/बिलासपुर/कुल्लू/किनौर/कांगड़ा।
प्रदेश में आज सात जिलों से 30 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। आज एक बार फिर सोलन जिला से सर्वाधिक 16 मामले सामने आए हैं। जबकि हमीरपुर तीन, कांगड़ा दो, किन्नौर और कुल्लू एक-एक, बिलासपुर तीन, शिमला के रामपुर में तीन और ऊना में एक मामला आया है।
सोलन जिले में नौ मामले सोलन शहर व आसपास के क्षेत्रों से हैं। जबकि तीन मामले परवाणू और चार अन्य मामले नालागढ़ से हैं। इनमे टैंक रोड के एक ही परिवार के 3 लोग कोरोना पॉज़िटिव बताये जा रहे हैं। जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री गाजियाबाद बताई जा रही है जबकि 2 पुलिसकर्मी व 4 देंघाट व शामति के बताए जा रहे है । इसके वा 4 परवाणु जिसमे एक डॉक्टर व 2 महिलाएं व 4 नालागढ़ की फैक्टरी के बताए जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रहा है।
यह भी पढ़ें: साइबर अपराध: सावधान इन साइटों का न करें इस्तेमाल, क्राइम विंग ने जारी की एडवाइजरी
वहीं, बिलासपुर में  भी तीन और कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 के पार हो गया है। कांगड़ा जिले में दाे मामले आए हैं। केरल से लौटा दौलतपुर का रहने वाला 31 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित को कोविड सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया जा रहा है। लेह से लौटा पालमपुर 39 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है। वहीं कांगड़ा में शुक्रवार को चार कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कुल्लू में कोरोना पॉजिटिव का एक मामला आया है। सीआरपीएफ श्रीनगर में सेवारत कुल्लू का 42 वर्षीय संक्रमित सैनिक चार जुलाई को छुट्टी पर आया था और क्वारंटीन था।  जिला कोविड सर्विलांस अधिकारी डॉ. सत्यव्रत वैद्य ने पुष्टि की है। किन्नौर में भी एक और पॉजिटिव मामला आया है। कोलकाता से जंगी में ट्रांसमिशन टावर कंपनी में काम करने आया 19 साल का युवक पॉजिटिव पाया गया है।  हमीरपुर जिले में भी तीन पॉजिटिव मरीज आए हैं।  इसके अलावा ऊना में भी एक केस आया है।
शिमला के रामपुर के ज्यूरी में आईटीबीपी के तीन जवान पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित दो और तीन जुलाई को लौटे हैं। तीनों को कोविड केयर सेंटर मशोबरा शिफ्ट किया जा रहा है। सीएमओ शिमला डॉ. सुरेखा चौपड़ा ने इसकी पुष्टि की है। बिलासपुर में भी तीन कोरोना मरीज आए हैं।
इसी के साथ अब प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा  1171 पर पहुंच गया है जबकि एक्टिव मामले अब 275 हो गए हैं। आज छह जिलों से 39 लोग ठीक भी हुए हैं। इनमे कांगड़ा से सर्वाधिक 15 लोग, हमीरपुर से 13, ऊना से सात, मंडी से दो और लाहौल-स्पिति और सोलन से एक-एक मरीज शामिल हैं। अभी तक प्रदेश में कुल 872 लोग ठीक हो चुके हैं।
 

Ads