प्रदेश में बागवानी और इंडस्ट्री विभाग महिलाओं को दे रहा घरेलू उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। प्रदेश सरकार की ओर से बागवानी विभाग और इंडस्ट्री विभाग के माध्यम से महिलाओं को सशक्तिकरण करने के लिए अचारए चटनीए मुरब्बाए जेमए जेलीए स्वकेश इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते 17 और 18 जुलाई को उपमंडल रोहड़ू ब्लाॅक में नौ स्वयं सहायता समुहों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। लगातार बढ़ रही आबादी से जहां नई.नई चुनौतियां सामने आ रही हैंए जिनमें जनसंख्या नियोजन भी प्रमुख चुनौती है। आबादी बढ़ने के साथ ही रोजगार की समस्या भी उभरकर सामने आती है। हिमाचल की आबादी भी लगातार बढ़ रही है और रोजगार के अवसर अपेक्षाकृत कम हैं। जिला शिमला जिले में बागवानी व इंडस्ट्री विभाग कोविड समय मे प्रशिक्षण दे कर हर ब्लॉक में 20 महिलायों को मास्टर ट्रेनर बना रहा है। इन विभागो में अभी तक आठ ब्लॉकों में 160 महिलाओं को प्रशिक्षण दे कर स्वरोजगार के काबिल बनाया दिया है।
यह भी पढ़ेंः- पीएनबी बैंक ने कोरोना कर्मवीरों को बांटे मास्क और सेनेटाइजर
विभाग द्वारा महिलाओं को छोटे घरेलू उत्पादों की ट्रेनिग दी जा रही हैए ताकि महिलाएं खुद का कामधंधा स्थापित कर सकें। महिलाओं को मास्टर ट्रेनर अमरजीत ने आचारए चटनीए मुरब्बाए जैमए शॉस जैसे छोटे घरेलू उत्पाद बनाने सिखाए गए हैं। दो दिनों तक महिलाओं को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सैद्धांतिक और प्रेक्टिकली घरेलू उत्पाद बनाने की विधि के बारे में बारीकी से समझाया गया।
बागवानी विभाग शिमला से डॉ देव राज कायथ ने महिलाओं से कहा कि महिलाओं की ओर से बनाए गए उत्पाद की बाजार में खूब मांग होगी और वह गुणवत्ता कायम रखने में भी कामयाब होगें।
इंडस्ट्री प्रसार अद्धिकारी मनमोहन जोगटा ने महिलाओं को छोटे लघु उधोगो को लगाने के लिए अनुदान पर हिमाचल सरकार द्वारा चलाई जा विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।  इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल ग्रामीण बैंक व अध्यक्ष रोहरु मंडल की चेयरपरसन शशिबाला और बलदेव रानंटा और उनके साथ महामंत्री शशि रावत व चेयरमेन कृषक सहलाकर समिति रोहरु संजीव चौहान उपस्थित रहे। इस मौके पर शशिबाला ने महिलाओं को हिमाचाल ग्रामीण बैंक से लोन सरलता से दिलवाने व लघु उधोगो को स्थापित करने का आश्वासन दिया।
बागवानी विभाग रोहरु से डॉ समीर सिंह राणा विषय विशयज्ञ उद्यान, डॉ कुशाल मेहता उद्यान विकास अद्धिकारी बी शामिल रहे ।
स्वयं सहायता समूह से उर्मिला बरागटा, कांता देष्टा, सुष्मा चौहान,डॉ दिव्या शर्मा, प्रियंका शर्मा ने विभाग को आश्वस्त किया कि वह इसी वर्ष लघु उद्योग स्तापित कर स्वरोजगार का उदाहरण देने का वायदा पूरा करएगें और रोहड़ू की अन्य इच्छुक महिलाओं को भी अपने साथ जोड़कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान करवाएं जाएगें।

Ads