पीएनबी बैंक ने कोरोना कर्मवीरों को बांटे मास्क और सेनेटाइजर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू।  पंजाब नेशनल बैंक ने कार्पोरेट सामाजिकजिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत कोरोना कर्मवीरों को माॅस्क और सेनेटाईजर वितरित किए।  बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पामा छेरिंगने बताया कि कोविड-19 के संकट के दौर में महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे जिला प्रशासनके अधिकारियों, कर्मचारियों, चिकित्सकों को बैंक हर महीने सीएसआर के तहत फेसकवर अथवा माॅस्क तथा सेनेटाईजर प्रदान कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- प्रदेश के सभी जिलों में बनाएं जाएगें चित्र, प्रत्येक जिले में दिखाएगी जाएगी संस्कृति की झलक
सोमवार को उन्होंने माॅस्क वसेनेटाईजर जिला दण्डाधिकारी एस.के. पराशर को सौंपे।  पामा छेरिंग ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक अपनेसामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए जिला में अनेक सामाजिक कार्यों में आर्थिकयोगदान कर रहा है। मास्क व सेनेटाईजर वितरित करने का सिलसिला हर माह जारी रहेगाताकि कोरोना संकट के दौरान कोरोना योद्धाओं का सम्मान करके उन्हें प्रोत्साहितकिया जा सके।

Ads