कोरोना अपडेट: अब नाहन में आये एक साथ 26 मामले, दो व पांच साल के बच्चों सहित 9 महिलाएं भी संक्रमित

कांगड़ा में भी पांच मामले, 1514 पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा, सक्रिय मामले हुए 451

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला/सिरमौर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार आ रहे हैं। रविवार दिनभर की शांति के बाद सोलन से एक साथ 25 नए मामले आये थे तो उसके कुछ ही देर बाद अब सिरमौर जिला के नाहन से एक साथ 26 नए संक्रमण के मामले सामने आ गए है। कांगड़ा से भी पांच मामले रिपोर्ट किये गए हैं।
आज सिरमौर में 171 मामले जिनमें 170 नए और 1 फॉलोअप सैंपल शामिल थे, जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें से 1 फॉलोअप मामले की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
यह भी पढ़ें: विशेष: प्लासेंटा ने दी ऐसिड से ख़राब हुई आँखों को नई रोशनी
169 सैम्पल्स में से 26 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इन 26 मामलों की उम्र 2 साल से लेकर 57 साल के बीच है और इनमें 2 बच्चे (2 साल और 5 साल), 9 महिलाएं व 15 युवक/पुरुष शामिल हैं तथा सभी गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन के निवासी हैं। उधर उपायुक्त डॉ. आरके परुथी ने 26 नए मामले आने की पुष्टि की है।
वहीं देर शाम कांगड़ा जिले में भी पांच कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। हैदराबाद से लौटा पालमुपर क्षेत्र का रहने वाला सेना का जवान संक्रमित पाया गया है। दिल्ली से लौटा जवाली का 26 वर्षीय युवक, दिल्ली से लौटा कांगड़ा तहसील का 23 वर्षीय युवक, दिल्ली से लौटी बैजनाथ की 28 वर्षीय युवती और सूरत गुजरात से लौटा पालमपुर का 31 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं कांगड़ा में आज 9 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1514 हो गए हैं जबकि 1037 लोगों के ठीक होने के बाद अब सक्रिय मामले 451 हो गए हैं। सिरमौर जिला में अब कुल संक्रमण के मामले बढ़कर 90 हो गए हैं जबकि एक्टिव मामले 50 पर पहुंच गए हैं।