कोरोना अपडेट: रोहड़ू में एक स्थानीय व दो कश्मीरी युवा संक्रमित, मचा हड़कंप

इमारतों को कंटेन्मेंट जोन घोषित करने व अन्य एहतियात संबंधी उपाय किये जा रहे: बी आर शर्मा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रोहड़ू। दिनभर शांति के बाद प्रदेश की राजधानी शिमला के रोहड़ू में कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आये हैं। इनमें एक दिल्ली से लौटा स्थानीय युवा और दो जम्मू-कश्मीर से यह आये दो युवा कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है।
यह भी पढ़ें: सीमेंट के दामों को सरकार लेगी नियंत्रण में, कानून बनाने पर विचार: बिक्रम ठाकुर
ये युवा बीती 2-3 जुलाई को यहां पहुंचे थे। इनमे से दिल्ली से लौटे युवा को हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में संस्थागत क़वारन्टीन किया गया था जबकि जम्मू-कश्मीर से आये युवाओं को एचपीएमसी बिल्डिंग के नजदीक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के चौकीदार हट में गृह संगरोध में रखा गया था। इन युवाओं की उम्र 22, 23 व 27 साल है।

जम्मू-कश्मीर से लौटे युवा रोहड़ू में क़वार्टर करके रहते हैं। इन युवाओं के सैंपल पिछले कल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। इन युवाओं के पॉजिटिव आने के बाद रोहड़ू में हड़कंप मच गया है। अब इन इमारतों व आसपास की जगहों को कंटेन्मेंट जोन बनाया जा रहा है।
इन मामलों की जानकारी बीएमओ डॉ नरेश कुमार ने दी। वहीं एसडीएम रोहडू बी आर शर्मा ने बताया कि तीनो की रिपोर्ट के पाजिटिव आने के बाद एहतियातन सभी प्रबंध किए जा रहे है जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके ।
 

Ads