कोरोना अपडेट: : दस जिलों से 79 नए मरीज, 98 हुए ठीक, प्रदेश में कुल संक्रमित हुए 2406

प्रदेशभर में आज आए कोरोना के नए मामले
प्रदेशभर में आज आए कोरोना के नए मामले

मंडी के जोनल अस्पताल का सफाई कर्मचारी भी संक्रमित, 1045 हुए सक्रिय मामले

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। प्रदेश में बुधवार को दस जिलों से 79 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें सोलन 26, मंडी सात, शिमला 10, किन्नौर तीन, कांगड़ा 14, ऊना तीन, हमीरपुर दो, कुल्लू नौ और सिरमौर में पांच मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2406 पहुंच गया है। 1045 सक्रिय मामले हैं। 1323 मरीज ठीक हो गए हैं। बुधवार को 98 मरीज ठीक हो गए हैं। अब तक 12 की मौत हुई है। 15 राज्य के बाहर चले गए हैं।

मंडी जिले में बुधवार को सात कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।  इनमें से एक जोनल अस्पताल का रविनगर निवासी सफाई कर्मचारी, दूसरा चच्योट का टैक्सी चालक है जो पहले पॉजिटिव आए सेना के जवान को लेकर घर आया था जबकि तीसरा बल्ह के सलवाहन का है। देर रात तक चली सैंपल जांच में तीनों पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तीनों को कोविड सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र शर्मा ने मामले आने की पुष्टि की है। नाचन क्षेत्र की चच्योट पंचायत के चच्योट गांव का एक टैक्सी ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज ने पुष्टि करते हुए बताया कि टैक्सी चालक के गांव को सील किया जा रहा है। टैक्सी चालक का भाई चैलचौक में मोबाइल की दुकान चलाता है। इस दुकान में भी रोजाना सैकड़ों लोग आते है।

यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: सचिवालय में एक लिपिक समेत दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मुख्यमंत्री कार्यालय की शाखा सील

क्षेत्र में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे हड़कंप मचा हुआ है। जिस सफाई कर्मी के कंधों पर जोनल अस्पताल मंडी को सेनिटाइज करने का जिम्मा था, वही कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

जोनल अस्पताल मंडी की सिक्योरिटी कर्मी और उसके बाद स्टाफ नर्स के पॉजिटिव आने के बाद पिछले कल एक महिला मरीज भी पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद अस्पताल के सारे स्टाफ के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट में सफाई कर्मी युवक पॉजिटिव पाया गया है। युवक मंडी शहर के रविनगर वॉर्ड का रहने वाला है।

युवक को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है और इसके घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। कुल्लू जिले में पश्चिम बंगाल के दो कामगार पॉजिटिव पाए गए हैं। सोलन जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मामला आया है। शिमला स्थित सचिवालय में एक लिपिक समेत दो कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय की बी ब्रांच का एक लिपिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय के उप सचिव की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जानकारी के अनुसार संक्रमित पाया गया कर्मचारी 27 जुलाई तक शाखा में आता रहा है। दूसरा कर्मचारी देर रात आई रिपोर्ट में पॉजिटिव आया। इसको देखते हुए सीएम कार्यालय की बी ब्रांच को सील कर दिया गया है।

सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि सचिवालय प्रशासन से बार-बार मांग की जा रही है कि सीएम कार्यालय की शाखाओं को बंद किया जाए लेकिन कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

संघ ने मांग की है कि सचिवालय के पुराने भवन को कुछ दिन के लिए सील किया जाए, अन्यथा कर्मचारी गुरुवार को इसका विरोध करेंगे। रोहड़ू में पांच मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सभी संक्रमित यूपी के आजमगढ़ से आए हैं और पहले पॉजिटिव पाए गए पांच मजदूरों के संपर्क में आए हैं। सभी क्वारंटीन थे। एसडीएम रोहड़ृ ने इसकी पुष्टि की है।  किन्नौर में जिले में दो मजदूर भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। दोनों खावगी गांव में होम क्वारंटीन थे। सोलन के बीबीएन में शाम को एक साथ 25 नए मामले आए हैं।

सिरमौर में भी देर रात तीन नए मामले आए हैं।  संक्रमितों में कोलर पांवटा साबिह की 20 वर्षीय युवती, चक्रेडा नाहन की 55 वर्षीय महिला और नोहराधार में एक 24 वर्षीय युवक शामिल हैं। ऊना में एक दंपती समेत तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें उपमंडल बंगाणा के गांव खेड़ी का 30 वर्षीय नौसेना का जवान और उसकी 26 वर्षीय पत्नी पॉजिटिव पाई गई है।

प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रात नौ बजे का मेडिकल बुलेटिन
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रात नौ बजे का मेडिकल बुलेटिन

वहीं, गगरेट उपमंडल के गांव भद्रकाली 51 वर्षीय सीआरपीएफ का जवान पॉजिटिव पाया गया है। सीएमओ डॉक्टर रमन शर्मा ने मामलों की पुष्टि की है। ऊना जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 198 हो गई है। जिसमें से 139 स्वस्थ हो गए हैं और 59 एक्टिव मामले हैं।