सेब सीजन के लिए प्रदेश में आने वाले मजदूरों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से साधा गया हैं संपर्क – सुरेश भारद्वाज

कहा .... सचिवालय में किए गए हैं विशेष प्रबंध, लोगों से की प्रशासन और सरकार के आदेशों का पालन करने की अपील

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मन्त्री सुरेश भारद्वाज ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए काफी सख्ती बरती है। उन्होंने बताया कि सेब सीजन के लिए आवश्यक कामगारों की जरूरत को देखते हुए सरकार द्वारा स्थानीय मजदूरों व कामगारों के साथ साथ बाहरी राज्यों से सभी सम्पर्क साधा गया है और बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों के कारण कोरोना संक्रमण में बढ़ौतरी देखी गई है जिसे रोकने के लिए और अधिक एतिहात बरती जा रही है ।
यह भी पढ़ेंः- ई-विधान के बाद ई-परिवहन व्यवस्था लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा हिमाचल: गोविंद ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने के लिए अभी भी पास या रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता रहती है तभी उन्हें प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है ।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सचिवालय में बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर पूर्णत्य रोक लगा दी गई है । अनावश्यक रूप से बिना पास के सचिवालय में चलने वाले व्यक्ति पर रोक लगाने के लिए यह कदम जरूरी था ताकि बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके । सुरेश भारद्वाज ने आज बताया कि राज्य में बागवानी अर्थव्यवस्था 5000 करोड़ से भी अधिक है तथा इसमें बागवान, ट्रक ऑपरेटर, आढती, लदानी व श्रमिकों के हित जुड़े हुए हैं जो प्रदेश की आर्थिकी को संबल प्रदान करते हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण से बचाव जरूरी है तथा प्रदेश सरकार द्वारा विशेष हिदायतें निर्धारित की गई हैंए ताकि आमजन की सुरक्षा संभव हो सके। सुरेश भारद्वाज ने बताया कि शिमला सचिवालय में विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव संभव हो सके स उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान कर्मचारी एवं लोगों से प्रशासन एवं सरकार के आदेशों का पालन करने में सहयोग प्रदान करें।

Ads