कोरोना अपडेट: नाहन में कम्युनिटी स्प्रेड बढ़ा रहा प्रशासन की परेशानी, आज फिर एक साथ गोविंदगढ़ मोहल्ले के 20 पाए गए संक्रिमत

आज आए तीस में से 28 मामले सिरमौर से, 15 से 23 तारिख तक 120 लोग पाए गए पाजिटिव

 आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के ग्राफ ने प्रशासन सहित आम लोगों को भी चिंता में डाल दिया है। वीरवार दोपहर को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी कोरोना मेडिकल बुलेटिन में 30 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इन 30 से से 28 मामले अकेले सिरमौर से है। जिला सिरमौर के नाहन के छोटे से कस्बे गोविंदगढ़ मोहल्ले से अकेले कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 110 पर पंहुच गई है।
इसमें सबसे चिंतित करने वाली बात यह कि जहां सिरमौर से 14 नए केस कल सामने आए थे तो वहीं आज फिर 28 मामलों ने निश्चित तौर पर जिला प्रशासन सहित प्रदेश सरकार के सामने परेशानी खड़ी कर दी है। सिरमौर में 15 जुलाई से आज अभी तक 118 नए मामले रिकार्ड किए गए हैं। 15 जुलाई को जहां सिरमौर में कुल मामले 47 और एक्टिव मामले सात थए वहीं आज सिरमौर में कुल संक्रमण के मामले 172 पर पंहुच चुके हैं जबकि एक्टिव मामले 125 हैं।
यह भी पढ़ें: अब हिमाचल में बसों में सफर हुआ मंहगा, तमाम विरोधों के बीच बढ़ें हुए किराए को लेकर जारी हुई अधिसूचना
 नाहन के गोविंदगढ मोहल्ला से 20 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, छह मामले पांवटा साहिब से निकले हैं। जिला दंडाधिकारी डॉ आरके परुथी ने बताया कि जिले में पॉजिटिव आए लोगों में 20 मामले नाहन शहर के गोविंदगढ़ मोहल्ले से हैं जबकि 5 मामले वैली आयरन उद्योग से संबंधित है। इसके अलावा पावंटा साहिब से एक और ददाहू से दो लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को कोविड सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है।
इसके अलावा चंबा में दो मामले सामने आए हैं। मेघालय से लौटा डलहौजी का 42 वर्षीय व्यक्ति और बिहार से किहार आया 37 वर्षीय मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आज आए तीस नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1769 तक पहुंच गया है। सिरमौर जिले से ही आज सात लोग ठीक भी हुए हैं। ठीक होने वालों का आंकड़ा इस वक्त 1112 पर पंहुच चुका है जबकि एक्टिव मामले भई तेजी से बढ़ते हुए 630 तक जा पंहुचे हैं।
 

Ads