संजौली कॉलेज में श्ई-कंटेंट क्रिएशन, 'मैनेजमेंट एंड इ वैल्युएशन' विषय पर किया गया कार्यशाला का आयोजन

शिक्षकों को दिए गए ऑनलाइन शिक्षण पर टिप्स, लरनिंग मैनेजमेंट सिस्टम की भी दी गई जानकारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला स्थित उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र राजकीय महाविद्यालय संजौली में आज दिनांक 17 जुलाई 2020 को ‘ई -कंटेंट क्रिएशन, मैनेजमेंट एंड इ वैल्युएशन’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय संगोष्ठी कक्ष में आयोजित इस कार्यशाला में जहां लगभग 40 प्राध्यापकों ने महाविद्यालय आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, वहीं गूगल -मीट के द्वारा प्रदेशभर से लगभग डेढ़ सौ प्राध्यापक इस आयोजन से जुड़कर लाभान्वित हुए।

Ads

यह भी पढ़ेंः- मनाली में कांग्रेस पार्टी को छोड़ 17 परिवार हुए बीजेपी में शामिल

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल प्राचार्य डॉ चंद्रभान मेहता ने कोविड-19 संकट के इस दौर में अत्यधिक प्रासंगिक इस सफल आयोजन के लिए हर्ष की अनुभूति करते हुए कार्यशाला आयोजकों को बधाई दी। डॉ. मेहता ने कहा कि जहां एक ओर आज से महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है वहीं ऑनलाइन माध्यमों द्वारा शिक्षण प्रक्रिया के कार्यान्वयन के लिए शिक्षकों को भी  और अधिक समर्थ एवं निपुण बनाने की कोशिशें भी महाविद्यालय लगातार कर रहा है। 
  कार्यशाला में महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग अध्यक्ष प्रो मृत्युंजय शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। शर्मा ने ई कंटेंट के मौलिक सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षण प्रशिक्षण प्रक्रिया में ओपन ब्रॉडकास्टर सॉफ्टवेयर और लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के प्रयोग करने की विधि बड़े ही सरल शब्दों में सभी प्रतिभागियों को अपनी प्रस्तुति द्वारा समझाई।
वही विषय विशेषज्ञ महाविद्यालय के जियोलॉजी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर शुभम चौधरी ने गूगल क्लासरूम के द्वारा शिक्षण सामग्री तैयार करने एवं वीडियो और ऑडियो माध्यमों द्वारा ऑनलाइन शिक्षण प्रक्रिया के सभी पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यशाला में प्रो विकास नाथन और प्रो संदेश काल्टा ने तकनीकी एवं संचार व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली।