मौसम: हिमाचल में मॉनसून पड़ा कमजोर, 16 जुलाई से होगा एक्टिव, अलर्ट जारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश दक्षिणी पश्चिमी माॅनसून कमजोर पड़ गया है। बीते 24 घंटों में राज्य के शिमला, चंबा, डलहौजी और मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में मात्र एक मिमी वर्षा रिकार्ड की गई, जो सामान्य से बहुत कम है।
मौसम विभाग द्वारा जारी स्पेशल बुलेटिन की माने तो यह मानसून 16 जुलाई से एक्टिव होगा। इस दौरान राज्य में मध्यवर्तीय इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश और अधंड चलने की संभावना जताई गई है और अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेश डॉ मनमोहन सिंह ने बताया कि 16 जुलाई से मॉनसून सक्रिय होगा। इससे पहले प्रदेश में छिटपूट बारिश का दौर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के निचले और मध्यवर्ती विभिन्न भागों में गरज के साथ भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें: अपने बूते खेल मैदान विकसित करने वाले युवाओं की उपायुक्त ने थपथपाई पीठ 
आज सोमवार को ऊना में सबसे अधिक तापमान 36.0 रहा जबकि बिलासपुर में 34.0, कांगड़ा में 32.0, चंबा में 32.2, हमीरपुर में 33.9, सुंदरनगर में 33.4, भुंतर में 34.5,  नाहन में 28.8, शिमला में 25.9, कल्पा में 25.8, कुफरी 17.2 और डलहौजी में 21.2 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

Ads