रामपुर और इसके आसपास मुख्यमंत्री की ओर से आनलाईन किये जाने वाले उद्घाटनों को लेकर उभरने लगे विरोध के स्वर

लोगों ने लगाए आरोप....  आधे अधूरे भवनों का किया जा रहा लोकार्पण

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री द्वारा कल रामपुर में ऑनलाइन किए जाने वाले विभन्न उद्घाटनों को लेकर विरोध के स्वर उभरने लगे है। लोगों का आरोप है कि जिन भवनों का लोकार्पण किया जाना है वास्तव में वे भवन बनकर पूरी तरह से तैयार नहीं है। कहीं पर बिजली पानी व सीवरेज व्यवस्था नहीं तो कही स्टाफ व् फर्नीचर नहीं है।
यह भी पढ़ेंः- एनआईटी हमीरपुर भ्रष्टाचार में तथ्यों सहित जारी की सूची : राणा
इतना ही नहीं ही जिन विभागों के यह भवन है उन्हें भी जानकारी नहीं की उन के परिसरों का लोकार्पण आन लाईन मुख्य मंत्री कर रहे है। लोगो का कहना है कि इस तरह जल्दबाजी में किए गए उद्घाटन भविष्य में नुकसानदायक हो सकते हैं। यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि पहली बार रामपुर में नई प्रथा शुरू कर दी है कि भवन बनकर तैयारहोने के बाद संबंधित विभाग भवनों का लोकार्पण ना कर ठेकेदार एजेंसी ही भवनों का उद्घाटन करवा रही है। संबंधित विभागों द्वारा भवनों को टेकओवर न करने का मुख्य कारण भवनों का काम अधूरा होने माना जा रहा है। इस तरह से जल्दबाजी में किए जा रहे उद्घाटन को लेकर संबंधित पंचायत ए कांग्रेसऔर माकपा ने विरोध दर्ज किया है।
रामपुर के समीप दत्तनगर में स्पोर्ट्स हॉस्टल व् इनडोर स्टेडियम का कल लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन किया जाना हैए लेकिन स्थानीय पंचायत व युवक मंडल का आरोप है कि इस परिसर में ना तो स्थाई रूप से बिजली पानी का कनेक्शन दिया गया है और ना ही सीवरेज की प्रॉपर लाइन बिछाई गई है। अधूरे भवन के निर्माण को पूर्ण करने की औपचारिका हो रही है लेकिन कार्य पूर्ण होना सम्भव नहीं। दूसरी ओर रामपुर कालेज के कॉमर्स ब्लाक का उद्घाटन किया जाना है ए लेकिन फर्नीचर व् अन्य कार्य अधूरे होने का आरोप लगाए जा रहे है। इतना ही नहीं दूर दराज पंद्रह बीश के फाँचा पीएचसी भवन का लोकार्पण भी किया जाना है
लेकिन वहां न फर्नीचर है और न ही स्टाफ। हांलांकि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सम्बन्धित विभागों को भवनों को हेंडओवर पत्र लिखे जाने की बात कह रहे है। जबकि अन्य विभाग भवन अधूरे होने के कारण अपने अधीन इन भवनों को लेने से कतरा रहे है।
लोगो का आरोप हैकि लोक निर्माण विभाग भवनों का आधा अधूरा निर्माण कर उद्घाटन कराने की जल्दी बाजी में है। सीपीएम नेता बिहारी सेवगी ने बताया दत्तनगर में स्पोर्ट्स हॉस्टल का उद्घाटन किया जा रहा हैए वह भवन अभी अधूरा है। बिजली पानी सीवरेज अधूरा है और लोक निर्माण विभाग ने भवन को स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट को हैंडोवर नहीं किया है। इसी तरह रामपुर कालेज का कॉमर्स परिसर भी अधूरा है फर्नीचर भी नहीं है और ना ही कॉलेज प्रशासन को भवन
ट्रांसफर किया। इसी तरह से दूर दराज 15- 20 फाँचा का पीएचसी भवन लोकार्पण किया जाना है। वहां लेकिन ना फर्नीचर है ना स्टाफ आया और ना ही स्वास्थ्य विभाग को भवन हेंडओवर किया है।
उन्होंने कहा कि इतनी भी जल्दी क्या है कि बिना पूर्ण कार्य के उद्घाटन किया जा रहा है। इससे लोगों को लाभ मिलने वाला नहीं है। पंचायत प्रधान दत्तनगर वीणा नेगी ने बताया दत्तनगर स्पोर्ट्स हॉस्टल के उद्घाटन होने की सूचना मिली हैए लेकिन यहां के लोगों की शिकायत है कि हॉस्टल में बिजली पानी व अन्य कार्य अधूरे हैं और आधे अधूरे कार्यों के साथ इसका उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हालांकि वे सरकार के साथ है लेकिन लोग इसका विरोध कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि इसका काम पूर्ण होने पर ही उद्घाटन हो। चंद्रप्रभा पंचायत सदस्य दत्तनगर ने बताया कि कल स्पोर्ट्स हॉस्टल का उद्घाटन होने वाला है। लेकिन उनकी मांग है कि आधे अधूरे कार्य कर भवन का उद्घाटन ना किया जाएण् सभी कार्य पूर्ण करने के बाद ही इसका लोकार्पण हो ताकि इसका सही लाभ हो।
युवक मंडल दत्तनगर प्रधान जॉनी कायस्थ ने बताया कि स्पोर्ट हॉस्टल के साथ सेप्टिक टैंक भी नहीं बना है। बिजली और सीवरेज अस्थाई तौर से मिल्क प्लांट से जोड़ा गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उद्घाटन करने से पहले सभी औपचारिकताएं पूरी की जाए एसभी काम पूर्ण हो। उन्होंने यह भी बताया कि खेल विभाग की ओर से भी अभी तक कोई यहाँ पहुंचा है। अफसोस की बात है।
पंचायत सदस्य दत्तनगर ने बताया स्पोर्ट हॉस्टल और इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि इस छात्रावास में काफी काम बाकी बचा हुआ है। वे सरकार से मांग करते हैकि बचे हुए कार्य को पहले पूरा किया जाए। उसके बाद उद्घाटन किया जाना चाहिए, ताकि जनता के लिए और आम लोगों के लिए भी अच्छा होगा। नहीं तो छात्रावास में छात्राओं को सुविधाओं से महरूम रहना पड़ेगा।

Ads