हिमाचल में नहीं खोले जाएगें मंदिर, बार खोलने पर भी अभी नहीं कोई फैसला

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल के मंदिर फिलहाल नहीं खुलेंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित जिला के डीसी.एसपी की वीसी में ये संकेत दिए गए। हालांकि डीसी मंडी और कुल्लू सहित कुछ उपायुक्तों ने छोटे मंदिर खोलने की सिफारिश की। इसके विपरीत कांगड़ा, ऊना और बिलासपुर के उपायुक्तों ने मंदिरों को बंद रखने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ेंः- सेब बेचने में बागवानों को नहीं होगी दिक्कत, प्रदेश सरकार मामले से निपटने के लिए तत्पर- अमर ठाकुर
वहीं शराब के मयखाने ;बारद्ध खोलने पर भी फैसला नहीं हो सका। बैठक में कई उपायुक्तों ने सरकार को प्रस्ताव दिया कि प्रदेश में होटल.रेस्तरां और शराब के ठेके खुल चुके हैं। इस कारण बार खोलने की भी अनुमति दी जाए। बावजूद इसके सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस का हवाला देते हुए कहा कि इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

Ads