स्टेट पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड का सुपरिडेंट पॉजिटिव,संपर्क में आये 12 लोगों के लिए सैम्पल्स

कार्यालय किया सैनीटाइजड, खुद पहले ही कर लिया था क़वारन्टीन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। जिला मंडी के एक नेता के पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आये शिमला में पॉजिटिव मामले सामने आने लगे हैं। अब पॉजिटिव आये लोगों के प्राइमरी कांटेक्ट भी पॉजिटिव आने लगे हैं। शिमला में आज एक आया कोरोना पॉजिटिव मामला बीजेपी नेता के प्राइमरी कांटेक्ट एडिशनल एडवोकेट जनरल के संपर्क में आया है।
ये व्यक्ति हिमाचल प्रदेश पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड में बतौर सुपरिटेंडेंट तैनात है। 57 साल के व्यक्ति ने खुद को 23 जुलाई से ही होम क्वारन्टीन कर लिया था जब AADG की कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी। जानकारी के अनुसार AADG और ये व्यक्ति छोटा शिमला में हिमुडा कालोनी में रहते हैं। अधिकारी 22 जुलाई तक अपने ऑफिस जाता रहा, उसके बाद खुद को क्वारन्टीन कर लिया था। वहीं आज अधिकारी के सैंपल की रिपोर्ट आज आईजीएमसी अस्पताल में पॉज़िटिव आई है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय हिंदु युवा वाहिनी ने चंद्रशेखर को किया हरियाणा प्रभारी नियुक्त
अब अधिकारी को कोविड केअर सेंटर शिफ्ट किया गया है। अब जिला शिमला में कोरोना के कुल मामले 125 हो गए है और एक्टिव मामलों का आंकड़ा 67 पहुंच गया है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडकिल बुलिटीन से मिली।
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को AADG के चपरासी की कोरोना रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव आई थी।
जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया था। वही आज एक और कंटैक्ट के कोरोना पॉज़िटिव आने से चिंता और बढ़ गई है। आने वाले वक्त में ये चेन रुकती है या मामले इसी तरह बढेंगे ये तो समय ही बता पाएगा। लेकिन इन कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना अब ओर जरूरी हो गया है। क्योंकि ऐसे में कम्युनिटी स्प्रेड होने का खतरा भी बन सकता है।

Ads