पर्यटकों को प्रदेश में प्रवेश की अनुमति के फैसले के विरोध में खड़ा हुआ शिमला व्यापार मंडल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल में पर्यटकों को सरकार की ओर से अनुमति दिए जाने के फैसले को लेकर शिमला व्यापार मंडल ने कड़ा विरोध प्रकट किया है। व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार से दोबारा इस फैसले पर विचार करने की मांग की है। इस संबंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से व्यापार मंडल ने पर्यटकों को प्रवेश देने की अनुमति पर दोबारा विचार करने की मांग उठाई है। इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पिछले 125 दिन तक हिमाचल के हर नागरिक, स्वास्थ्य कर्मचारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कोरोना से सभी को सुरक्षित रखने में अपना सहयोग दिया है। उन्हांेने कहा कि हिमाचल के लोगों की सौ दिन की मेहनत पर सरकार का यह फैसला पूरी तरह से पानी फेर देगा। उन्होनें कहा कि 125 दिन तक कोरोना से मुक्ति के लिए हिमाचल के व्यापारियों से लेकर आम आदमी व अधिकारियों ने भी बढ चढ़कर अपना सहयोग दिया।
हिमाचल में अभी तक कोरोना के मामले बाहारी राज्यों से लौटे लोगों के हैं जिनकी कोई न कोई ट्रेवल हिस्ट्री रही है। अब सराकर ने अइचानक से यह निर्णय ले लिया कि अब बिना परमिशन अन्य राज्यों के लोग यहा आ सकेंगे इसके लिए उन्हें सिर्फ कोविड-19 का टेस्ट करवाना होगा। लेकिन बाहर से आने वाले लोग किसी लैब से टेस्ट करवाएंगे और 72 घंटे के दौरान भी अगर वे किसी कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो वे अपने साथ हिमाचल के लोगों का जीवन भी खतरे में डाल देंगे। पर्यटक तो यहां केवल पांच दिन रहेंगे लेकिन कोविड-19 के लक्षण तो 14 दिन बाद आएंगे। ऐसे में सरकार लोग सीधे सीधे प्रदेशवासियों को खतरे में डाल रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस निर्णय पर दोबारा विचार नहीं करती तो व्यापार मंडल शहर के बाजार बंद रखने में गुरेज नहीं करंेगा।

Ads