एसएफआई इकाई आनी ने कॉलेज प्रशासन के माध्यम से उपकुलपति को भेजा ज्ञापन

कहा ..... छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को भी उनके पिछले रिकॉर्ड के आधार पर किया जाए प्रोमोट

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी। एस एफ आई आनी इकाई द्वारा कॉलेज प्रशासन के माध्यम से प्रदेश विश्वविद्यालय उपकुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से एस एफ आई इकाई आनी ने उपकुलपति  से यह मांग की कि प्रथम और द्वितीय वर्ष के साथ-साथ छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को भी उनके पिछले रिकॉर्ड के आधार पर प्रोमोट किया जाए ।
यह भी पढ़ेंः- कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद जारी रहेगा खेगसू मंडी का कामकाज
एस एफ आइ आनी इकाई सचिव योगेंद्र के अनुसार महामारी के इस दौर में परीक्षा करवाना छात्रों के स्वास्थ्य के साथ एक बहुत बड़ा खिलवाड़ हो सकता है । क्योंकि कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो किसी भी प्रकार का जोखिम उठाए बिना छात्रों को प्रोमोट करना ही उचित होगा । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को यह फैसला जल्द से जल्द लेना चाहिए ताकि विद्यार्थी अपनी आगे की पढ़ाई बिना किसी असमंजस के शुरू कर सकें ।एस एफ आई ने यह भी मांग की कि छात्रों की अगस्त माह से शुरू होने वाली ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था सही तरीके से की जाए ।

 एस एफ आई ने उप कुलपति  को चेताया कि यदि इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो एस एफ आई आने वाले समय के अंदर छात्र मांगों को लेकर उग्र आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेवार विश्वविद्यालय प्रशासन होगा।
Ads