हिमाचल में कोरोना से एक ही दिन में दूसरी मौत, आईजीएमसी में हुई नालागढ़ के मरीज की मौत

हिमाचल में कोरोना से मौत
हिमाचल में कोरोना से मौत

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। हिमाचल में कोरोना से एक ही दिन में दूसरी और प्रदेश की पंद्रहवी मौत हो गई है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल(आईजीएमसी) शिमला में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है।  मरीज को रविवार देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिन सोमवार दोपहर बाद मरीज की अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मौत हो गई। आईजीएमसी के कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने कोरोना वायरस से मौत की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ का रहने वाला मृतक कुछ समय पहले ही अस्पताल में दाखिल किया गया था। डॉक्टरों की टीम ने इसे ई-ब्लॉक स्थित आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया था।

इस मौत के साथ ही सोलन जिले के नाम भी एक मौत दर्ज हो गई है।

 यह भी पढ़ें:   कोरोना अप़डेट: वन मंत्री राकेश पठानिया के निजी सहायक सहित छह जिलों से 76 नए मामले, कुल संख्या पंहुची 3446

लेकिन रविवार को रक्त में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज की सांसे चढ़ने लगीं और डॉक्टरों की टीम ने इसे वेंटिलेटर पर रख दिया। लेकिन सोमवार को मरीज की मौत हो गई। सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि मरीज को बद्दी से आठ अगस्त को शिमला के कोविड अस्पताल डीडीयू  शिफ्ट किया गया था। वहां मरीज की हालत अधिक खराब होने पर उसे आईजीएमसी शिमला शिफ्ट कर दिया गया था।

मृतक की आयु 49 साल से अधिक बताई जा रही है। मरीज की पत्नी भी अस्पताल में दाखिल है।  इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 15 पहुंच गई है। आज ही मंडी के 70 वर्षीय बुजुर्ग ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौत के बाद आई रिपोर्ट में पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ है। मंडी अस्पताल के मेडिकल वार्ड को सील कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. देवेंद्र में कोरोना से मौत होने की पुष्टि की है।

सोमवार को प्रदेश में कोरोना के कारण एक ही दिन में रिकार्ड दो मौतें हो गई है। हमीरपुर व मंडी में चार-चार, कांगड़ा में तीन, शिमला में दो और सिरमौर के खाते में एक मौत दर्ज है। अभी हुई मौत सोलन जिला में दर्ज होगी।