कोरोना अपडेट: रामपुर में महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर का सर्जिकल वार्ड सील, एक डॉक्टर, पांच नर्सं आइसोलेट, कुल मामले हुए 3463

प्रदेश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति
प्रदेश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 शिमला/कांगड़ा/मंडी/सिरमौर/सोलन//बिलासपुर/हमीरपुर/कुल्लू/किन्नौर। प्रदेश में सोमवार को एक ही दिन में रिकार्ड दो मौतें दर्ज की गई है। इसी के साथ आज नौ जिलों से 92 नए मामले भी रिपोर्ट हुए हैं।  इनमें सोलन से सर्वाधिक 31, मंडी और सिरमौर से 20- 20,  हमीरपुर से नौ,  कांगड़ा से चार, शिमला  से तीन,  किन्नौर और कुल्लू से दो-दो व बिलासपुर जिला से एक नया मामला दर्ज किया गया है।   कांगड़ा में 4 लोग संक्रमित पाए गए हैं।  सोलन में सोमवार को 31 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।

आज आए पाजिटिव मामलों में वन मंत्री राकेश पठानिया के निजी सहायक, जंगलबेरी बटालियन में बतौर कमांडेंट तैनात वीरेंद्र ठाकुर सहित पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर और प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह तोमर के ड्राइवर भी संक्रमित पाए गए हैं। अपने निजी सहायाक के कोरोना संक्रमित होने की सूचना वन मंत्री राकेश पठानिया ने खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने पिछले दो दिनों में निजी सहायाक के संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड-19 टेस्ट करवाने की अपील की है।

इसके साथ ही आज पांच जिलों जिनमें सोलन से दस,  कांगड़ा से सात, मंडी से छह और ऊना से एक मरीज आज ठीक भी हुआ है। आज कुल 24 मरीज ठीक हुए हैं। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ से ही 16 मामले आए हैं। अन्य मामले अर्की, परवाणू और सोलन से हैं। मंडी जिले में सोमवार को 19 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें आठ मामले खुनागी से और अन्य 11 मामले बाहरी राज्यों से आए हैं। सिरमौर में 5 लोग संक्रमित पाए गए हैं।  शिमला जिले के रामपुर खनेरी में आईटीबीपी के दो जवानों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

शिमला जिला के रामपुर स्थित  महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में  दो कोरोना के पॉजीटिव मामले आए हैं। इस के  बाद से खनेरी अस्पताल में हडकंप मचा हुआ है। दोनों कोरोना मरीज आईटीबीपी के जवान है।  एक जवान 7 अगस्त को खनेरी में भर्ती हुआ था जबकि दूसरा जवान रविवार को चिकित्सालय में भर्ती हुआ है। उसे बुखार की शिकायत थी ।  एक जवान का आज हार्निया का ऑपरेशन होना था आपरेशन से पहले जांच किया तो वह कोरोना पाजटिव निकला। घटना के तुरंत बाद पूरे चिकित्सालय परिसर को सेनेटाइज किया गया।  सर्जिकल वार्ड को सील कर दिया गया है।  सर्जिकल वार्ड में करीब 15 मरीज है, इस के अलावा उन के तीमारदार जिन्हे बहार निकलने की इजाजत नहीं है।  सर्जिकल वार्ड के पांच नर्सो और सर्जन चिकित्सक को आइसोलेट कर दियागया है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके नेगी ने  बताया दोनों कोरोना पॉजटिव जवानो को शिमला भेज दिया गया है। पूरे सर्जिकल वार्ड को सील कर दिया गया है।  सर्जरी के चिकित्सक समेत पांच नर्सो को भी आइसोलेट किया गया है , कल उन का कोरोना टेस्ट किया जायेगा।

वहीं किन्नौर जिले के  यंगपा-1 में पति और पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 14वीं मौत, मंडी के 70 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम

वहीं जंगलबेरी बटालियन में बतौर कमांडेंट तैनात वीरेंद्र ठाकुर सहित पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। सिरमौर जिला में पुलिस अधिकारियों सहित कुल 5 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह तोमर के ड्राइवर निवासी करसोग मंडी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। यह पांवटा विश्राम गृह में ठहरा हुआ था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केके पराशर ने कहा कि 5 नए मामले सामने आए हैं।

गौरतलब है कि पुरुवाला थाना के एक हैड कांस्टेबल की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई थी। उल्लेखनीय है कि जंगलबेरी बटालियन के कमांडेंट वीरेंद्र ठाकुर पहले सिरमौर में ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे, जो पिछले कुछ दिनों से यहां किसी कार्य के लिए आए हुए थे।  

हमीरपुर जिला में सोमवार को दो छोटे बच्चों और 5 महिलाओं समेत कुल 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी लोग पहले ही गृह संगरोध में रखे गए थे।    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि सोमवार शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन में कोरोना पॉजीटिव पाए गए नौ लोगों में नादौन का 24 वर्षीय युवक शामिल है। वह कर्नाटक के हुबली क्षेत्र से आया था।
3 अगस्त को लुधियाणा से लौटी जलाड़ी गांव की 28 वर्षीय महिला, 2 अगस्त को अंडेमान-निकोबार से आए बड़सर उपमंडल के गांव सुनवीं के 31 वर्षीय व्यक्ति और एक अगस्त को पठानकोट से लौटी सलौणी क्षेत्र के गांव टिक्कर की 21 वर्षीय युवती की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बड़सर उपमंडल के गांव चकमोह के दो बच्चों समेत पांच लोग भी पॉजीटिव निकले हैं। इन पांच लोगों में 3 वर्षीय बच्ची, 5 वर्षीय लडक़ा, 52 वर्षीय, 29 वर्षीय और 30 वर्षीय महिला शामिल है। डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पॉजीटिव पाए गए सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।

वहीं आज मंडी जिला में कोरोना वायरस के कारण प्रदेश की 14वीं मौत हो गई है। मंडी के 70 वर्षीय बुजुर्ग ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौत के बाद आई रिपोर्ट में पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ है। मंडी अस्पताल के मेडिकल वार्ड को सील कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. देवेंद्र में कोरोना से मौत होने की पुष्टि की है। जबकि आज शिमला के आईजीएमसी में नालागढ़ के एक 49 वर्षीय व्यक्ति की भी कोविड के कारण मौत हो गई है। इस मरीज को आठ अग्सत को बद्दी से शिमला रेफर किया गया था। यह सोलन जिला की पहली और प्रदेश क एक ही दिन में दूसरी मौत के साथ पंद्रहवी मौत है।

आज अभी तक आए नए मामलों के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3463 पर पंहुच गया है जबकि 2205 लोगों के ठीक होने के बाद प्रदेश में कुल सक्रिय 1215 पर पंहुच गए हैं। आज कोविड-19 के 973 सैंपल्स जांच के लिए लगाए गए जिनमें से 128 मामलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जबकि पिछले कल के 311 सैंपल्स की रिपोर्ट का भी अभी इंतजार है। इस तरह अभी 439 सैंप्लस की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।