स्कूल लेक्चरर संघ ने उठाई मांग …..सभी कर्मियों के लिए हो ट्रांसफर पॉलिसी

स्कूलों में प्रिंसिपल के खाली पड़े सैंकड़ों पदों को भी शीघ्र भरने का प्रदेश सरकार से किया आग्रह

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कांगड़ा। ट्रांसफर पॉलिसी सिर्फ टीचर ही नहींए अन्य सभी कर्मचारियों के लिए होनी चाहिए। यह मांग हिमाचल प्रदेश स्कूल लेक्चरर संघ के प्रदेश प्रधान केसर सिंह ठाकुरए प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्माए विकास रतनए महासचिव संजीव ठाकुरए प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा ने उठाई है। उन्होंने बताया कि केवल शिक्षकों के लिए ही ट्रांसफर पॉलिसी बनाना न्यायसंगत नही है। लेक्चरर संघ के प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग प्रदेश का बहुत बड़ा विभाग है और इस तरह के प्रयोग इतने बड़े विभाग पर लागू न किए जाएं।
संघ के प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग से ही ट्रांसफर पॉलिसी की शुरुआत की जा रही हैए जबकि प्रदेश में अन्य भी कई विभाग हैं। लेक्चरर संघ ने इस ट्रांसफर पॉलिसी को लागू करने से पहले शिक्षक संघों से चर्चा करने की मांग प्रदेश सरकार से की है। लेक्चरर संघ के प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा ने बताया कि लेक्चरर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल इस बारे में प्रदेश प्रधान केसर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सीएम से भेंट करेगा। लेक्चरर संघ के प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा ने प्रदेश के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में प्रिंसिपल के खाली पड़े सैंकड़ों पदों को शीघ्र भरने का भी सरकार से आग्रह किया है। उन्होंने सरकार से कर्मचारियों का मेडिकल भत्ता बढ़ाने की मांग भी की है।
यह भी पढ़ेंः- प्रदेेश में मौसम बीस तक दिखाएगा कड़े तेवर, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
प्रेस सचिव राजन शर्मा ने बताया कि उन्हें वर्षों से मात्र 400 रुपए मेडिकल भत्ता मिल रहा हैए जो काफी कम है। उन्होंने 2003 से पूर्व लगे अनुबंध कर्मचारियों को पेंशन देने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू करनाए नियुक्ति तिथि से 4.9.14 देनाए पुरानी पेंशन बहाल करना एवं अन्य मांगों को भी शीघ्र पूरा करने का सरकार से आग्रह किया है। लेक्चरर संघ के प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा ने सभी जिला मुख्यालयों पर विभागीय परीक्षा केंद्र भी स्थापित करने की सरकार से मांग की है। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रिंसीपल बनने के लिए विभागीय परीक्षा देनी पड़ती हैए जिसका परीक्षा केंद्र मात्र शिमला व धर्मशाला में ही है।
उन्होंने सुझाव दिया कि विभागीय परीक्षा केंद्र सभी जिला मुख्यालयों में बनने से कर्मचारी वर्ग को सुविधा मिलेगी। लेक्चरर संघ के प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा ने सरकार से आग्रह किया है कि जो लेक्चरर निर्धारित समय सीमा के अतिरिक्त अनुबंध पर कार्यरत रहे हैं, उनको वरीयता एवं वित्तीय लाभ दिए जाएं और उन्होंने निर्धारित सीमा के अतिरिक्त जो कार्य बतौर अनुबंध लेक्चरर किया हैए उन्हें उस कार्यकाल का भी भुगतान किया जाए।

Ads