नालटीबाऔ-नकसेटली को जोड़ने वाली सड़क पिछले एक साल से पड़ी हैं बंद, विधायक कर रहे क्षेत्र की जनता से सौतेला व्यवहार

बागवानों को सता रही सेब सीजन शुरू होने के दौरान बंद पड़ी सड़क की चिंता

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला के नावर क्षेत्र के नालटीबाऔ-नकसेटली अनुसूचित जाति बस्ती को जोड़ने वाली सड़क वर्तमान विधायक के उदासीन रवैये के चलते पिछले एक साल से बंद पड़ी हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई के सचिव व सोशल मीडिया सह.प्रभारी दरवेंदर बचटा ने कहा हैं कि वर्तमान विधायक नावर क्षेत्र से सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। पिछले ढाई वर्षो के कार्यकाल में नावर क्षेत्र में सड़कों की दशा बद से बदत्तर हो चुकी है।

नालटीबाऔ-नकसेटली अनुसूचित जाति बस्ती सड़क पिछले एक साल से बंद
नालटीबाऔ-नकसेटली अनुसूचित जाति बस्ती सड़क पिछले एक साल से बंद
धराड़ा पंचायत के अंतर्गत नालटी बाओ वाया हरिजन बस्ती नकसेटली से धड़ीकुपड़ सड़क वर्ष 2016 में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर के कार्यकाल में बनवाई थी। मौजूदा विधायक के कार्यकाल में सड़क पिछले एक साल से बंद पड़ी है। गत वर्ष बरसात में भारी बारिश के चलते सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसमें मात्र तीन दीवारे लगनी थी। स्थानीय लोग सड़क की समस्या को लेकर वर्तमान विधायक नरेंद्र ब्रागटा से कई बार भेंट कर चुके हैं लेकिन विधायक के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
सेब सीजन शुरू होने के लिए मात्र कुछ दिन बाकी है ऐसे में स्थानीय बागवान बंद पड़ी सड़क को लेकर चिंतित हैं दरवेंदर बचटा ने कहा है कि पूर्व विधायक रोहित ठाकुर के कार्यकाल में नावर क्षेत्र कि अधिकतर सड़कें नाबार्ड और पीएमजीएसवाई के तहत पक्की की गई थी और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ हैं परंतु आज भाजपा के पिछले ढाई वर्षों के कार्यकाल के दौरान नावर क्षेत्र की अनदेखी की गई पूर्व कांग्रेस सरकार में शुरू हुआ तमशाल से घजैशा-जगटेरली नाला सड़क का निर्माण कार्य भी मौजूदा भाजपा सरकार की अनदेखी के कारण अधूरा पड़ा है। देवली से खलाई सड़क पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूर्व विधायक रोहित ठाकुर ने अथक प्रयासों से नाबार्ड के तहत 4 करोड़ से अधिक राशि से पक्की हुई थी। गत वर्ष भारी बरसात के चलते यह सड़क क्षतिग्रस्त पड़ी हैं।
यह भी पढ़ेंः- चीन ने किया अब जिला किन्नौर के साथ लगती सीमाओं तक सड़क पहुंचाने का काम शुरू, नोमेंस लेंड तक बढ़ रहा चीन
देवली से खलाई रोड़
देवली से खलाई रोड़
एक साल बीत जाने के बाद भी इस सड़क की मुरम्मत नहीं हो पाई है। जहां.जहां यह सड़क क्षतिग्रस्त हुई है वहां वहां एक वर्ष बीत जाने के बाद भी दिवाले नहीं लग पाई है। इसी प्रकार धराड़ा पंचायत के अंतर्गत आने वाली लगभग सभी सड़कों की दुर्दशा हो चुकी है जिसमें मुख्यत: देवली से खलाई,बदशाल नाला से खारला, तमशाल से घजेशा, सराईधार से जगटेरली, बनबाओ से कंद्रोंड़ा, लिंक रोड गाड़ोट, लिंक रोड़ घियोटा तथा लिंक रोड नावगा आदि सड़के शामिल हैं। दरवेंदर बचटा ने इन सड़कों की दुर्दशा को लेकर सरकारएप्रशासन व लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया है कि नावर क्षेत्र की सभी सड़कों को सेब सीजन शुरू होने से पहले दुरुस्त किया जाए।

Ads