हिमाचल के लिए 16 जुलाई से शुरू होगी एलाइंस एअर की नियमित उड़ानः नीरज श्रीवास्तव

एलाइंस एअर की वेबसाइट पर जाकर अपनी टिकट बुक कर सकते हैं बुक

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कल से एलाइंस एयर की नियमित उड़ान शुरू हो रही है। यह जानकारी कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट के निदेशक नीरज श्रीवास्तव ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि  लाॅकडाउन के बाद बंद पड़ी कुल्लू मनाली एयरपोर्ट से 16 जुलाई को पुनः एलाइंस एअर की नियमित उड़ान का परिचालन प्रारंभ होने जा रहा है, जो सप्ताह में तीन दिन अर्थात सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को उड़ान भरेगी।
यह उडान दिल्ली से प्रातः 0645 पर चलकर प्रातः आठ बजे कुल्लू पहुंचेगी और पुनः कुल्लू से दिल्ली के लिए प्रातः 08 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरेगी। लाॅकडाउन से पूर्व भी यह उड़ान कुल्लू-मनाली एयरपार्ट से परिचालित की जाती थी, उस समय इस उड़ान का किराया काफी महंगा था।
लेकिन स्टेशन प्रबंधक एलाइंस एअर के अनुसार वर्तमान में इस उड़ा का दिल्ली से कुल्लू मात्र 5000-6000 रुपये एवं कुल्लू से दिल्ली 1100 से 12000 रुपये के बीच होगा।
उन्होंने बताया कि जो भी हिमाचल निवासी एवं पर्यटक इस उड़ान का लाभ उठाना चाहते हैं, वे एलाइंस एअर की वेबसाइट पर जाकर अपनी टिकट बुक कर सकतें है।
Ads