सोलन-पीरन-ठूंड बस सेवा बहाल न होने पर दो पंचायतों के लोग परेशान

पंचायत प्रधान बोले .... आरएम के उदासीन रवैये के कारण बस को किया गया जानबूझकर कर बंद

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। पीरन-ठूंड बस सेवा बहाल न होने से दो पंचायतों के सैंकड़ों लोग परेशान
शिमला 8 जुलाई। पीरन पंचायत के लोगों के बार बार आग्रह पर भी सोलन-पीरन-ठूंड बस सेवा बहाल नहीं हो सकी है जिस कारण मशोबरा ब्लॉक की दो पंचायतें पीरन और सतलाई पंचायत के सैंकड़ों लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़  रही है । बता दें कि पिछले करीब 24 वर्षों से चल रही सोलन -पीरन बस सेवा लॉकडाउन के उपरांत से बंद पड़ी है। जबकि पूरे प्रदेश मे सरकार द्वारा बस सेवाएं बहाल कर दी गई है । इस क्षेत्र के लोगो की सोलन सबसे निकटतम मार्किट है लोग अपनी रोजमर्रा की वस्तुओं को खरीदने तथा  नकदी सब्जियों को बेचने के सोलन जाते हैं ।
यह भी पढ़ेः- सोलन के आशीष नेगी और नीरज वशिष्ठ बने महासचिव, एसके शर्मा को सचिव का प्रभार
पीरन पंचायत के प्रधान अतर सिंह ठाकुर ने कहा कि आरएम एचआरटीसी सोलन सुरेश धीमान के उदासीन रवैये के कारण इस बस सेवा को जानबूझकर  बंद किया गया है । जबकि अन्य सभी रूट चलाए गए है । इन के आग्रह पर बस ड्राईवर व कंडक्टर के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई थी । इसके बावजूद भी बस सेवा बहाल नहीं की गई । उन्होने बताया कि कुछ दिन पहले सोलन-धरेच बस को वाया पीरन किया गया । जिसका कोई निर्धारित समय भी नहीं है और यह बस सेवा नियमित न होने से न होने से लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है ।
लोगों का कहना है  इस बस के कभी कभार दर्शन होते है । जिला भाजपा  सदस्य प्रीतम ठाकुर ने कहा कि 6 जुलाई को उनके द्वारा बस का प्रातः तीन घंटे इंतजार किया और बस न आने पर उन्हें एक हजार रूपये में यशवंतनगर जाने के लिए टैक्सी करनी पड़ी । लोगों का कहना है बस सेवा बहाल करने बारे मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 1100 पर भी शिकायत की गई है परंतु सोलन-पीरन-ठूंड बस सेवा बहाल नहीं हो सकी । इस क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री से शीघ्र बस सेवा बहाल करने का आग्रह किया है । क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी सुरेश धीमान से इस बारे जब जानकारी हासिल करनी चाही तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया ।

Ads