आउटसोर्स यूनियन की ओर से आयोजित बैठक में कर्मचारियों ने किया प्रदेश सरकार के प्रति रोष व्याप्त

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। आउटसोर्स यूनियन द्वारा सुषमा वर्मा व सुशील विकटा की अध्यक्षता में आॅनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिमला, रोहडू, जुब्बल, कोटखाई, ठियोग व रामपुर के आउटसोर्स कर्मचारियों ने भाग लिया। इस आॅनलाइन मीटिंग में कोरोना जैसी महामारी में 76 आउटसोर्स कर्मचारियों को जो फूड सिविल सप्लाई में कार्यरत थे उनको सरकार द्वारा निकाल दिया गया है इसके लिए सभी आउटसोर्स कर्मचारियों में सरकार के प्रति काफी रोष व्यक्त किया।

Ads

यह भी पढ़ेंः- प्रदेश में अब स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी लेंगे कोरोना सैंपल, सरकार देगी सैंपल लेने का प्रशिक्षण

भारत सरकार द्वारा इस महामारी के दौरान सभी कंपनियों को सलाह दी है कि वे इस अवधि के दौरान अपने कर्मचारियों कि सेवा को समाप्त न करके अपने समन्वय का विस्तार करे। कोरोना जैसी महामारी के दौरान आउटसोर्स कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही है चाहे वो किसी भी विभाग के हो। उन्होंने दिन राम विभाग के लिए अपना समय दिया है इसके चलते समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों मे काफी रोष है। इस आॅनलाइन बैठक में संजय शर्मा, कृपाल सिंह, पवन शर्मा, शिशुपाल, रीतू, अखिल शर्मा, कमलेश, सुरेन्द्र, विजय, डाॅली, रीना, वीरेंन्द्र शर्मा, राज कुमार, अनीता शर्मा, सोनू शर्मा, अनुज, नरेन्द्र बस्त्वान, किशोर शर्मा, कुंदन, अमित कुमार, कमल, सुरेश, कुलदीप, मंजू शर्मा व प्रेमलता सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।