प्रदेश में अब स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी लेंगे कोरोना सैंपल, सरकार देगी सैंपल लेने का प्रशिक्षण

प्रदेश में अब स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी लेंगे कोरोना सैंपल
प्रदेश में अब स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी लेंगे कोरोना सैंपल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। हिमाचल में अब स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी कोरोना के सैंपल लेंगे। सरकार इन्हें सैंपल लेने का प्रशिक्षण देगी। अभी तक प्रदेश में डॉक्टर, नर्स और फार्मासिस्ट ही लोगों के सैंपल ले रहे हैं। सैंपल की क्षमता बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है। सरकार ने प्रदेश में जगह-जगह क्वारंटीन सेंटर बनाए हैं। कई लोग होम क्वारंटीन भी हैं। अगर क्वारंटीन सेंटर या घरों में लोगों की तबीयत खराब होती है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से कार्यकर्ताओं को सैंपल लेने के लिए मौके पर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े: कांग्रेस को भूल रहे मुख्यमंत्री , प्रदेश की जनता की आवाज उठाने के संवैधानिक अधिकार में रहा हैं अहम योगदान – राणा

सरकार इन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पीपीई किट उपलब्ध करवाएगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोरोना सैंपल लेने का प्रशिक्षण दिया जाना है। शिमला। सरकार की योजना के मुताबिक जिलों में ज्यादा से ज्यादा सैंपल लिए जाने हैं। सरकार की ओर से कोरोना सैंपल की जांच के लिए अतिरिक्त मशीनें स्थापित की जा रही हैं।