आंजी में बने काली माता मंदिर में बदमाशों ने लगाई आग, पुजारी को भी की जिंदा जलाने की कोशिश

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के रोड़ी गांव के आंजी काली माता मंदिर में कुद बदमाशों ने आग लगा दी तथा मंदिर के पुजारी को भी जलाने की कोशिश की। आग लगने से मंदिर में रखा सामान जलकर राख हो गया हैं और मूर्तियों को काफी नुकसान हुआ है। इसकी घटना की शिकायत मंदिर के पुजारी ने पुलिस को दी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

Ads

यह भी पढ़ेंः- किन्नौर के लिप्पा मार्ग पर देर रात कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत चार युवकों की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शरारती तत्वों ने रोड़ी गांव के आंजी में काली माता के मंदिर को जलाने की कोशिश की। मंदिर के पुजारी बाबा जोमन दास गिरी ने बताया कि वह पिछले लगभग 20 वर्षों से काली माता मंदिर में पुजारी के तौर पर अकेला ही रहता है। देर रात शरारती तत्वों ने काली माता मंदिर में आग लगा दी जिससे मंदिर में रखा काफी सामान जल गया तथा मंदिर में रखी मूर्तियों को भी काफी नुकसान हुआ है।
शरारती तत्वों ने मंदिर की मूर्तियों को उठाकर थोड़ी दूरी पर फैंक दिया जिन्हें दिन के समय में तलाश करने पर मंदिर से कुछ दूरी पर पाया गया तथा मंदिर में रखा कुछ सामान भी गायब पाया गया। शरारती तत्वों द्वारा रोशनदान से मिट्टी का तेल डालकर पुजारी को भी जलाने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।