हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने बुलाई आपात बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने वीरवार को प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में एक आपात बैठक शिमला में आयोजित कीएजिसमें संघ के महासचिव श्याम लाल हांडा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में संघ ने शिक्षकों के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई।
चर्चा के बाद सरकार से मांग की गई की सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुसार अनुबंध अध्यापकों के नियमितीकरण को तीन साल के घटाकर दो साल करने को लेकर फैसला लें। साथ ही संघ ने प्रधानाचार्य एवं मुख्य अध्यापकों सहित सभी वर्गों के शिक्षकों की पदोन्नति करने की विभाग और सरकार से मांग की है यह पदोन्नति लंबे समय से नहीं हो पा रही है।
यह भी पढ़ेंः- शिमला के जाखू में करंट लगने से दाड़लाघाट की युवती की मौत
प्रधानाचार्य की पदोन्नति तो पिछले 2 वर्ष से रुकी पड़ी है जिस वजह से स्कूलों में एक और जहां बच्चों की पढ़ाई पर प्रभाव पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर बहुत से मुख्याध्यापक एवं प्रवक्ता बिना पदोन्नति ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिससे शिक्षकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है ।
साथ ही संघ ने 4.9.14 टाइम स्केल को 2009 की अधिसूचना के अनुसार बहाल करने एवं ग्रेड पे में लगी 2 साल की शर्त को हटानेए 2016 से केंद्र का नया वेतनमान लागू करने व भूतपूर्व सैनिकों को वरिष्ठता लाभ न देने की भी मांग की ।

  बैठक के दौरान पीटीए, पैरा एवं पैट शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर विभाग द्वारा ढुलमुल रवैया पर भी संघ ने आपत्ति जताई क्योंकि 25 जून को सरकार ने कैबिनेट के द्वारा इनके नियमितीकरण की सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार हरी झंडी दे दी थी उसके बाद आज तक इतना लंबा समय बीत जाने के उपरांत भी इनके नियमितीकरण के आदेश जारी नहीं हो पाए हैं जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
     राजकीय अध्यापक संघ के राज्य चेयरमैन सचिन जसवाल,  महासचिव श्याम लाल हांडा, चीफ पैटर्न अरुण गुलेरिया, पैटर्न सरोज मेहता, मनोहर शर्मा, दिलेर जामवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव ठाकुर, मुख्य प्रेस सचिव कैलाश ठाकुर , प्रेस सचिव संजय चौधरी, कमलराज अत्री,  वित्त सचिव देव राज ठाकुर, उपाध्यक्ष गोविन्दर पठानिया , रमेश किमटा सहित समस्त जिला प्रधानों में चंबा के हरि प्रसाद, ऊना के डॉक्टर किशोरी लाल, हमीरपुर के सुनील शर्मा, बिलासपुर के राकेश संधू, शिमला के महावीर कैंथला, कांगड़ा के नरदेव ठाकुर, सिरमौर के राजीव ठाकुर  ,कुल्लू के यशपाल शर्मा, लाहुल स्पिति से पालम शर्मा, किन्नौर से राधाकृष्ण, मंडी से तिलक नायक ने कहा है कि संघ ने सरकार को एक अल्टीमेटम दिया है यदि इन शिक्षकों का  नियमितीकरण नहीं किया जाता है और  शिक्षकों की उपरोक्त मांगों को नहीं पूरा किया जाता है तो संघ के पास विरोध प्रदर्शन के सिवा और कोई चारा नहीं बचता है, जिएक पूरा उत्तरदायित्व सरकार व विभाग का होगा।
Ads