लंबे इलाज के बाद कंडाघाट की युवती की आईजीएमसी में दर्दनाक मौत

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। आईजीएमसी में लंबे इलाज के बाद कंडाघाट की एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती ने करीब तीन माह पहले हाथों को सैनिटाइज कियाए जिसके बाद वह चूल्हा जलाने लगी। इसी दौरान सैनिटाइजर में मौजूद अल्कोहल ने आग पकड़ ली और युवती उसमें झुलस गई।  मृतका की पहचान  दया के रूप में की गई हैं जोकि 20 साल की थी और कंडाघाट की रहने वाली थी। मुख्य आरक्षी उमेश पाल ने बताया कि मृतका ने बीते 24 अप्रैल को घर पर आग जलाने से पहले अपने हाथों को सैनिटाइज किया था।

Ads

यह भी पढ़ेंः- राहत! विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सों में दाखिले के लिए 31 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

जैसे ही इसने चूल्हे में आग जलाने की कोशिश की तो आग इसके कपड़ों में लग गई। जिसे इलाज के लिए सीएचसी कंडाघाट लाया गया। जहां से उसे सोलन रेफर किया गया था तथा सोलन से इसे आगामी इलाज के लिए उसी दिन आईजीएसी शिमला रेफर किया गया। लेकिन सोमवार देर रात इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।