राहत! विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सों में दाखिले के लिए 31 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पीजी कोर्स करने वाले हजारों छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अब 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 तय की है।

Ads

यह भी पढ़ेंः- ओंकार चंद शर्मा ने संभाला कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार

वहीं मैरिट बेस्ड कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज प्रोण् अरविंद कालिया की ओर से अधिसूचना जारी हुई है। फिलहाल प्रदेश विवि की ओर से जारी हुई इस अधिसूचना के बाद हजारों छात्रों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि कोविड काल में लंबे समय से परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ाया जा रहा है। जिस तरह से लगातार कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, उससे लगता है कि एचपीयू अभी परीक्षाओं की तिथि को और आगे बढ़ा सकती है।