स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कोरोना के लिए 7210 सैंपल, 6214 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू।  जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला के विभिन्न भागों से स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा अभी तक कुल 7210 सैंपल कोरोना जांच के उद्देश्य से लिए गए हैं। इनमें से 6214 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 86 पाॅजिटिव पाए गए हैं। 910 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है।

Ads

यह भी पढ़ेंः- भाजपा आईटी सह प्रभारी सुरेश डमाल ने किया कांग्रेस की ओर से विधायक बलवीर सिंह वर्मा पर अशोभनीय टिप्पणी का विरोध

इसी प्रकार, जिला में अभी तक बाहरी क्षेत्रों से कुल 13501 व्यक्ति आएं हैं और सभी को क्वारंटीन से गुजरना पड़ा। इनमें से 12459 लोगों ने क्वारंटीन अवधि को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है जबकि 1042 लोग अभी भी क्वारंटीन पर हैं।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में अधिकांश कोरोना पाॅजिटिव के मामले बागवानी क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों के हैं, लेकिन बागवानी का काम प्रभावित नहीं होना चाहिए। उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन के नियमांे का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए ताकि कोरोना दूसरे व्यक्ति को न फैले।