ठियोग क्वांरटाइन सेंटर से भागे हरियाणा के चालक-परिचालक, प्रशासन के हाथ-पांव फूले

सिरसा के रहने वाले दोनों लोगों की सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ठियोग। जिला शिमला के ठियोग के क्वांरटाइन सेंटर से दो लोग भाग गए हैं। ठियोग स्थित रेस्ट हाउस में क्वारंटाइन सेंटर से सोमवार रात को दो लोग मौक़े का फ़ायदा उठाकर फऱार हो गए। यहां से भागे दोनों व्यक्ति ट्रक चालक और परिचालक बताए जा रहे हैं। यह दोनों पराला मंडी में ट्रक लेकर आए थे। प्रशासन द्वारा एहतियातन दोनों को रविवार शाम को ठियोग लाया गया था। रविवार को इनके सैंपल लिए गए थे. इसकी रिपोर्ट आना अभी बाक़ी है। इन दोनों व्यक्तियों के सेंटर से भाग जाने के बाद प्रशासन और आम जनता के हाथ पांव फ़ूल गए हैं।
यह भी पढ़ें: तीन अगस्त के रक्षाबन्धन पर इस बार भद्रा काल की बजाय कोरोना काल का साया
जनता के बीच में जहां दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस द्वारा इनको खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर एसडीएम केके शर्मा पुलिस बल सहित मौक़े ओर पहुंचे और सेंटर को सैनिटाइज किया गया। डीएसपी ठियोग कुलविंद्यर सिंह ने बताया कि यह दोनों अपना ट्रक छोड़ गए हैं। दोनों हरियाणा के सिरसा के रहने वाले हैं, इनमें से एक की मां बीमार होने की सूचना मिलने के बाद दोनों केंद्र से फरार हो गए। पुलिस ने फरार हुए दोनों व्यक्तियों को पकड़ने के लिए कसरत शुरू कर दी है, साथ ही सिरसा में भी इनके फरार होने की सूचना दे दी है। माना जा रहा है कि ये दोनों लोग अपने घर की तरफ गए हैं, इसलिए ठियोग पुलस ने हरियाणा में इनके नजदीकी पुलिस स्टेशन को भी सूचना दे दी है। दोनों के फोन स्वीच आफ है।
 

Ads