बोलेरो कैंपर के गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत, चार घायल

मवेशियों कोे चराने गए व्यक्ति की भी नाले में पैर फिसलने से मौत

 
 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

चंबा। हिमाचल के चंबा जिले में भरमौर-पठानकोट हाईवे पर ददमा मोड़ और शुंकु टपरी के बीच हनुमान मंदिर के पास बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर करीब 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। घायलों को भरमौर नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी चालक थे और लाहल स्थित पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर वापस भरमौर लौट रहे थे। एडीएम भरमौर पृथी पाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस और पुलिस टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेंः- हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद रख रहा परेचू झील की निगरानी
वहीं किहार के कशीरी गांव में मवेशियों को चराते समय नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बुधिया राम पुत्र घपोली निवासी कशीरी के रूप में हुई है। नाले में गिरते समय उसके चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए और उसे घायल अवस्था में नाले से निकालकर स्वास्थ्य केंद्र किहार पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी मौत हो गई। डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।