माॅनसून में फाॅलआर्मी वर्म कीट ने की मक्की की फसल तबाह, कृषि विभाग ने एडवाइजरी के साथ किया अलर्ट जारी

अब तक जिला ऊना में इतने करोड़ रूपये का हो चुका हैं नुकसान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल में माॅनसून शुरू होने पर ही फाॅलआर्मी वर्म कीट ने मक्की की फसलों को तबाह कर दिया है। जिला मंडीए शिमलाए कांगड़ा और ऊना जिले में 25 से 30 फीसदी फसल इन कीटों दवारा बर्रबाद की जा चुकी है। जिससे किसान काफी हताश और मायूस हो गए है। इसके लिए कृषि विभाग ने एडवाइजरी के साथ अलर्ट जारी किया है। कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. अतुल डोगरा का कहना हैं कि बरसात होने से यह कीट ज्यादा पनपते है तथा अब तक ऊना में ही 25.65 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
यह कीट तितली मॉथ के रूप में पौधों के निचले पत्तों पर अंडे देता है। अंडों से निकलीं सुंडियां पौधों को अपना खाना बनाती हैं। पत्तों को खाकर उनमें समांतर चलने वाले लंबे-लंबे छेद बनाती हैं और बाद में पूरा पत्ता खा जाती हैं।
यह भी पढ़ेंः- कोरोना अपडेट: शिमला केवीआईपी वार्ड जाखू में दिल्ली से लौटी माँ-बेटी संक्रमित, कुल मामले हुए 2233
कृषि विभाग ने किसानों को ऐममिक्टिन वेन्जोएट 5 एसजी (0.4 मिलि प्रति लीटर पानी) या फ्लूवेण्डामाइड 480 एससी (0.4 मिलि प्रति लीटर पानी) या क्लोरेन्ट्रनिलीप्रोल 18.5 एससी (0.4 मिलि प्रति लीटर पानी) या स्पाइनोसेड (0.3 मिलि प्रति लीटर पानी) का छिड़काव करने की सलाह दी है।

Ads