कोरोना अपटेड: नालागढ़ में गर्भवती महिला सहित तीन जिलों से आए 11 नए मरीज, 1302 पहुंचा आंकड़ा

प्रदेश में 153 मामलों सहित सोलन पंहुचा सबसे ऊपर, 345 है प्रदेश में सक्रिय मामले

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला/चंबा/कांगड़ा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज अभी तक तीन जिलों से 11 नए मामले सामने आए हैं। इनमें चंबा से सात और सोलन-कांगड़ा में दो-दो नए मरीज आए हैं। चंबा में सेना और आईटीबीपी के जवान समेत उनके परिवार के लोग पाजिटिव पाए गए हैं।

सभी केरल से लौटे थे, जबकि एक सेना का जवान रुड़की से लौटा था। संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर चंबा भेजा जा रहा है। सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने इसकी पुष्टि की है। जिले में कोरोना के सक्रिय मामले 36 हैं और 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उधर, हिमाचल के सिरमौर जिले में पांवटा का एक मजदूर चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित छह जुलाई से ईएसआई अस्पताल में उपचाराधीन था।

यह भी पढ़ें: हादसा: किन्नौर में बसपा नदी में समाई कार, दो लोग डूबे

वहीं, सोलन जिले के नालागढ़ में एक गर्भवती महिला समेत दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन दोनों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने रैंडम आधार पर लिए थे। जिसमें दोनों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

कांगड़ा जिले में भी शाम को दो नए मामले आए हैं। छतरी का 23 वर्षीय युवक और 70 वर्षीय बुजुर्ग पॉजिटिव पाया गया है। दोनों पहले से कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं।

संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर डाढ़ और जोनल अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया जा रहा है। डीसी राकेश प्रजापति ने मामलों की पुष्टि की है। जिले में मंगलवार को सात और मरीज ठीक हो गए हैं।

इसके साथ ही हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1302 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 345 हैं। 927 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से नौ की मौत हुई है। 13 मरीज राज्य के बाहर शिफ्ट हो गए हैं।