रोहड़ू में बिजली विभाग की लापरवाही पूरे गांव पर पड़ सकती थी भारी , छुपाड़ी में बिजली के खंभे में भयानक आग

घर की छत से गुजर रही बिजली की तारें, बेहाल गांववासी कई बार कर चुके हैं शिकायत 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
रोहड़ू। उपमंडल रोहड़ू में बिजली विभाग की लारवाही एक गांव पर भारी पड़ सकती थी और पूरे गांववासियओों की जान जोखिम में डाल सकती थी। यहां छुपाड़ी गांव में बीती रात 9 बजे बिजली के पोल में भयानक आग लगने से पूरा गांव बाल बाल जलने से बच गया। बिजली की तारें घर के छत के ऊपर से गुजरी हुई है तथा गांववासी शमशेर जांगटा के घर के ऊपर से भी तार है जिसके कारण उनके घर के सामने से बहुत से जंक्शन दे रखे है और ये भयानक आग उनके घर के सामने ही लगी है। शमशेर जांगटा काफी बार बिजली विभाग को इस बारे में शिकायत कर चुके हैं।
बिजली विभाग की लापरवाही से गांव बेहाल है जिसमे विभाग ने पूरी 110 बस्ती व एयरटेल के टावर के लिए एक ही ट्रांसफार्म लगाया हुआ है जबकि टावर के लिए हर जगह अलग ही ट्रांसफार्म होता है।  गांववालों ने प्रशासन से बहुत बारी इस संदर्भ मे बात भी की है जबकि प्रशासन के कान पर जूं तक नही रेंगती है । गांव में सभी मकान शत-प्रतिशत लकड़ी के बने हुए है जिसमे आग का बहुत ज्यादा खतरा रहता है। एक बार एक घर एगर आग की जद में आ गया तो देखते-देखते ही पूरा गांव आग की भेंट चढ़ सकता है। ऊपरी हिमाचल में आग का मुख्य कारण ऐसी ही लापरवाही है जिससे अधिकांशतः मकान जलते रहते है।
समय रहते यदि छुपाड़ी के गांववासी भी ट्रांसफार्म से जम्पर नही काटते तो ये बहुत बड़ी अनहोनी होने वाली थी। इसके अतिरिक्त ट्रांसफार्म के पास कोई भी शट डाउन करने की सुविधा नही है तथा अफरा तफरी में ही गांव के लोगो को फ़ैज़ काटना पड़ा।  गांववालों का कहना है कि इस बार तो उन्हें ईश्वर ने बचा लिया लेकिन हमेशा ऐसा नहीं हो सकता है। लोगों ने प्रशासन से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की है ताकि भविष्य में किसी भी तरह की होनी घटना से बचा जा सके।
Ads