कोरोना अपडेट: रिकॉर्ड मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना से हुई दसवीं मौत, मंडी की 75 वर्षीय वृद्धा ने तोड़ा दम

किडनी और मधुमेह से ग्रसित वृद्धा नेरचौक में थी दाखिल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/मंडी। प्रदेश में कोरोना वायरस से 10वीं मौत हो गई है। मंडी जिले की तहसील सरकाघाट के चौलथरा में 75 वर्षीय कोरोना संक्रमित वृद्धा ने आधी रात को दम तोड़ दिया है। 16 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बुजुर्ग महिला को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दाखिल किया गया था। मृतक मधुमेह व किडनी की रोगी  भी थी।
यह भी पढ़ें: पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना से प्रदेश के 6 लाख लोग होंगे लाभार्थी:अनुराग ठाकुर
तबीयत और बिगड़ने के बाद रात को महिला की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक महिला का अंतिम संस्कार मंगलवार को नेरचौक में ही किया जाएगा। मृतक की बहू भी पॉजिटिव पाई गई थी। सास और बहू दोनों एक ही दिन पॉजिटिव पाई गई थी तथा मेडिकल कॉलेज में दाखिल की गई थी । मेडिकल कॉलेज नरचौक के नोडल अधिकारी डॉ. जीवानंद चौहन ने कोरोना से वृद्धा की मौत की पुष्टि की है।

Ads