कोरोना अपडेट: सिरमौर में सेना के जवान सहित प्रदेश के तीन जिलों से आए पांच नए मामले, कुल संक्रमित मामले हुए 1175

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/हमीरपुर/कांगड़ा/सिरमौर। प्रदेश में शनिवार को तीन जिलों से पांच नए ममाले सामने आए हैं । इनमे सिरमौर जिले एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर के परुथी ने जानकारी देते हुए बताया कि पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति 34 वर्षीय सेना का जवान है।
कांगड़ा जिले में भी तीन नए मामले आए हैं। इसमें ज्वाली क्षेत्र का 65 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित को कोविड सेंटर धर्मशाला शिफ्ट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पीटीए, पैरा व पैट शिक्षकों के बारे में सरकार नहीं गंभीर, तीन महीने से टाल रही नियमितीकरण: वीरेंद्र चौहान 
वहीं, पुलिस कर्मियों की ओर से मेडिकल जांच के लिए टांडा लाया गया ऊना 37 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित को जिला कोविड केयर सेंटर खड्ड शिफ्ट किया जा रहा है।  नगरोटा सूरियां का तीसरा कोरोना पॉजिटिव 50 वर्षीय व्यक्ति पंजाब के संगरूर तीन जुलाई को लौटा था और परौर में संस्थागत क्वारंटीन था। संक्रमित को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है।
हमीरपुर में भी एक कोरोना पॉजिटिव मामला पाया गया है। इसी के साथ आज तीन जिलों से तीन लोग ठीक हुए हैं। आज कांगड़ा, ऊना और चंबा से एक-एक लोग ठीक हुए हैं।
प्रदेश में आज आये नए मामलों के बाद 1175 कुल संक्रमित हो चुके हैं। इसी के साथ अब प्रदेश में 875 लोग ठीक हो चुके हैं। अब प्रदेश में 276 एक्टिव केस हो चुके हैं।
 
 

Ads