कोरोना अपडेट: प्रदेश में आज सभी जिलों से आए हैं 61 नए मामले, कुल मामले हुए 3881

कोरोना संक्रमण का नया मामला
कोरोना संक्रमण के नए मामले

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला/चंबा/बिलासपुर/कांगड़ा/हमीरपुर/किन्नौर/कुल्लू/लाहौल-स्पिति/मंडी/सिरमौर/सोलन/ऊना। प्रदेश में आज सभी जिलों से 61 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना मुक्त हो चुके लाहौल-स्पिति जिले में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले आज सामने आए हैं। इसके साथ ही चंबा में 12, सिरमौर में आठ, कुल्लू 10, हमीरपुर और बिलासपुर पांच-पांच, कांगड़ा आठ, मंडी तीन, सोलन आठ, शिमला और किन्नौर में एक-एक और ऊना दो नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसी के साथ आज प्रदेश में आठ जिलों से 116 लोग ठीक भी हुए हैं। इनमें सर्वाधिक सोलन से 63, मंडी से 18, चंबा से 13, कांगड़ा से 12, बिलासपुर से चार, शिमला से तीन, ऊना से दो और किन्नौर से एक मरीज आज ठीक हुआ है।

सुबह चंबा जिले में नौ मंगला के हैं जो धड़ोग में पहले से पाॅजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। झारखंड से लौटे चैरी के महिला व पुरुष की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। वहीं डलहौजी में एक महिला पाजिटिव निकली है। जिले में सक्रिय मामले 167 हो गए हैं और अब तक 110 ठीक हो गए हैं। उधर, लाहौल में भी कोरोना के दो पॉजिटिव मामले आए  हैं। पालमपुर के भेड़ पालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित दारचा से केलांग तक निगम की बस से पहुंचा। लेकिन प्रशासन ने अभी तक किसी भी यात्री की पहचान नहीं की है।

वहीं, दालंग सेना कैंप में सेना का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आया है। संक्रमित अधिकारी एक सप्ताह पहले पठानकोट से आया था। लाहौल-स्पीति में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब छह हो गई है। कुल्लू के नग्गर में छह कृषि कामगार पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा मुंबई और अरुणाचल से लौटे सेना के दो जवान, पीजीआई चंडीगढ़ से लौटे एक व्यक्ति और छत्तीसगढ़ से लौटा सेना का एक जवान भी पॉजिटिव पाया गया है।

कुल्लू अस्पताल के गायनी वार्ड में भर्ती एक गर्भवती महिला मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल के गायनी वार्ड को सील कर दिया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन 22 गर्भवती महिलाओं को कुल्लू अस्पताल से तेगुबेहड़ अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। गायनी वार्ड को खाली कर उसे सील कर सैनिटाइज किया गया। अगले 48 घंटों के लिए अस्पताल का गायनी वार्ड बंद रखा जाएगा। इसके साथ ही आइसोलेशन में रह रहे एक पुलिस जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोर्ट परिसर व पुलिस थाना की तरफ लोगों की अनावश्यक आवाजाही को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  मौसम अपडेट: प्रदेश में भूस्खलन से दो लोगों की मौत, पागल नाला में बाढ आने से भारी तबाही 

सीएमओ डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कि एहतियात के तौर पर गायनी वार्ड को सील कर गर्भवती महिलाओं को तेगुबेहड़ अस्पताल शिफ्ट किया गया है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर सावधानी बरते और सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करे। सोलन के बीबीएन में आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें सीआरआई कसौली से एक, छह निजी व मेडिकल कॉलेज चंडीगढ़ से एक पॉजिटिव आया है। सिरमौर के शिलाई क्षेत्र से चार नए मामले आए हैं।

वहीं, हमीरपुर में दिल्ली से लौटे एक पुलिस कांस्टेबल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय हमीरपुर खाली कर दिया गया। इसके साथ ही कार्यालय के सभी ब्रांचों को सैनिटाइज करवाया गया ताकि, कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने आगामी 48 घंटे तक कार्यालय में 50 फीसदी स्टाफ को ही उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं। यही नहीं कोरोना संक्रमित पुलिस कांस्टेबल ने बुधवार को ओएएसआई और ऑफिस डिस्पैच ब्रांच का दौरा किया था। जिसके चलते इन दोनों ब्रांचों के स्टाफ को होम क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

तहसील कार्यालय हमीरपुर में रखीं ईवीएम के लिए तैनात पुलिस गार्द में ही इस संक्रमित जवान की ड्यूटी थी। इसके चलते गार्द में शामिल चार अन्य पुलिस जवानों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। साथ ही उन्हें भी होम आईसोलेट रहने के लिए कहा गया है। उधर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि वीरवार शाम को एक पुलिस कांस्टेबल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हमीरपुर  पांच नए मामलों के साथ जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 394 पहुंच गई है। हालांकि जिला में कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या 309 है। जबकि चार कोरोना संक्रमितों की पूर्व में मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिला में सक्रिय मामलों की संख्या 81 पहुंच गई है।

टांडा अस्पताल में स्थापित कोविड-19 जांच मशीन खराब हो गई है। कोविड-19  टेस्टिंग मशीन खराब होने के चलते शुक्रवार को बहुत कम सैंपल टेस्ट हो पाए। उधर, सीएमओ कांगड़ा जीडी गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 टेस्टिंग मशीन में आंशिक खराबी  आई है जिसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है। शिमला जिले के रामपुर में आईटीबीपी का एक जवान पॉजिटिव पाया गया है। कांगड़ा जिले में एक डॉक्टर और एक सफाई कर्मी समेत आठ नए मामले आए हैं। जिले में कोरोना के कुल 562 मामले आ चुके हैं। एक्टिव केस 87 रह गए हैं। 472 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि तीन संक्रमित लोगों की मृत्यु हो चुकी है। खुंडियां और जयसिंहपुर से दो नए मामले आए हैं। सिरमौर में पांवटा साहिब में गुरुवार देर रात आठ नए मामले आए हैं।

उधर, पांवटा साहिब की किशनपुरा स्थित दवा इकाई में दो मामले कोरोना संक्रमित आने के बाद एहतियातन दवा कंपनी को 16 अगस्त तक सील कर दिया गया है। इस बीच सभी कर्मचारियों और मजदूरों के कोविड-19 टेस्ट करवाए जाएंगे। रिपोर्ट निगेटिव आने पर 16 अगस्त के बाद दवा इकाई फिर से शुरू हो सकेगी।  इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3885 पहुंच गया है। 1281 सक्रिय मामले हैं। 2551 मरीज ठीक हो गए हैं। शुक्रवार को 116 और मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से 17 की मौत हो चुकी है। 34 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं