मौसम अपडेट: प्रदेश में भूस्खलन से दो लोगों की मौत, पागल नाला में बाढ आने से भारी तबाही 

weather update
weather update

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। हिमाचल प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। राजधानी सहित कई इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और पागल नाला में बाढ आने से भारी तबाही हुई है। बारिश से परिवहन और संचार व्यवस्था पर भी असर पड़ा है।  वहीं मंडी जिले में हनोगी माता श्राइन मंदिर के पास भारी भूस्खलन से दो लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हुए है। मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह, होशियार पुर पंजाब और गुरमुख सिंह, बंगाणा ऊना का रहने वाला था। इससे पहले चंबा जिले में भूस्खलन की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई थी। कई स्थानों पर भूस्खलन से कुल्लू-मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर यातायात घंटों प्रभावित रहा। वहीं देर रात हुई बारिश से पागलनाला में बाढ़ आने से लारजी-सैंज-न्यली मार्ग घंटों बंद रहा।

यह भी पढ़ें:  शिमला में महिला डाक्टर से हुई 59 हजार की आनलाइन ठगी, पिज्जा आर्डर करते वक्त हुई घटना

ब्यास सहित अनेक नदियां उफान पर है। कुल्लू मनाली-लेह मार्ग भूस्खलन से यातायात प्रभावित हुआ। बुधवार को आए नेशनल हाईवे 5 आज भी बंद रहा जिससे तीसरे दिन भी किन्नौर से काजा का सम्पर्क नहीं हो पाया।  मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश का येला अलर्ट जारी किया है। सिरमौर, कांगड़ा, मंडी, चंबा और शिमला जिले में आज भारी बारिश हुई। बीते चैबीस घंटों में सिरमौर जिले के जट्टून बैराज में सबसे अधिक 196 मिलीमीटर वर्षा हुई जबकि रेणुका में 180 मिमी, धर्मशाला में 105 मिमी, जोगिंद्रनगर 101 मिमी, मंडी 97 मिमी, सिरमौर में संगराह 95 मिमी, कुल्लू में बंजार 94 मिमी, नाहन में 64 मिमी,  सुंदरनगर 57 मिमी, डलहौजी 56 मिमी, पंडाह 55 मिमी, गगल 54 मिमी, पालमपुर 48 मिमी, मेहर 43 मिमी, रोहडू 29 मिमी बारिश हुई।

इसके साथ ही अधिकतम तापमान में कमी आई है। शिमला में 23.3 डिग्री रहा जबकि उना, सुंदरनगर और भुंतर में क्रमशः 33.0 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में 23.6 डिग्री, धर्मशाला 26.4 डिग्री, नाहन 28.1 डिग्री, सोलन 29.5 डिग्री, चंबा और कांगडा 30.5 डिग्री, बिलासपुर 31.0, हमीरपुर 30.8 डिग्री, डलहौजी 19.8 डिग्री और लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में 27.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 15 और 16 अगस्त हो हल्की से दरम्याना बारिश होने की संभावना है जबकि 17 अगस्त से मानसून और सक्रिय होगा जिससे एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी। उन्होंने लोगों से नदी-नालों सहित जोखिम वाले इलाकों में ना जाने की सलाह दी है।