कोरोना अपडेट: चार साल की बच्ची, जीजा-साला और सेना के जवान सहित 18 नए मामले, ग्यारह सौ के पर हुआ आंकड़ा

आज हुए 43 ठीक, 257 रहे एक्टिव केस

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। प्रदेश में बुधवार को छह जिलों से 18 नए मामले सामने आए हैं। इनमे सात कांगड़ा, सोलन छह, ऊना दो, हमीरपुर-मंडी और सिरमौर जिले में एक-एक मामला आया है। कांगड़ा जिले में बुधवार को मां के संपर्क में आई चार साल की बच्ची और सेना के एक जवान समेत कोरोना के कुल सात नए मामले सामने आए हैं। नगरोटा बगवां के सेराथाना से 33 वर्षीय मां के संपर्क में आने से एक चार साल की बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है।
पांच जुलाई को दिल्ली से लौटे जीजा (32) साल और 28 वर्षीय साला भी संक्रमित हुए हैं। दोनों जवाली में संस्थागत क्वारंटीन थे। दोनों इंदौरा के ही पलख गांव के रहने वाले हैं। दोनों में बुखार के लक्षण आने के बाद उनके सैंपल लिए गए थे। बुधवार को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा जवाली के हड़सर इलाके का एक 43 वर्षीय व्यक्ति अपने संक्रमित रिश्तेदार के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाया गया है।
जवाली के मथ्लार से एक 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है। यह 30 जून को पानीपत से कांगड़ा आया था। वहीं, 30 जून को चंडीगढ़ से लौटी पालमपुर के मारंडा की 34 वर्षीय युवती भी संक्रमित हुई है। इसके अलावा दिल्ली से 30 जून को आया 28 साल का सेना का जवान संक्रमित हुआ है। सेना का जवान नगरोटा बगवां के पठियार का रहने वाला है।  इसके अलावा जिला कांगड़ा में छह लोग स्वस्थ हुए हैं। इनमें टकोली की एक 12 साल की बच्ची ने कोरोना को मात दी है।
यह भी पढ़ें: पर्यटकों के लिए हिमाचल खोलने पर हाइकोर्ट ने दिया प्रदेश सरकार को नोटिस
ज्वाली के 36 वर्षीय व्यक्ति और भढ़ियाडा के 45 साल के पुरुष ने भी कोरोना से जंग जीत ली है। इसके अलावा कैरी के 34 वर्षीय व्यक्ति और बालकरूपी के 69 साल के बुजुर्ग भी कोरोना को हराने में सक्षम रहे हैं। जयसिंहपुर के तलवाड़ से 41 वर्ष का व्यक्ति भी स्वस्थ हो गया है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें सात दिन कर होम क्वारंटीन रहने के निर्देश दिए हैं।
सदर मंडी के साइगलू का एक युवक कोरोना पाजिटिव निकला है। युवक भारतीय सेना में है। इन दिनों वह सदर बाजार नई दिल्ली में तैनात है। 24 जून को युवक दिल्ली से साइगलू स्थित अपने घर लौटा था। दिल्ली से लौटने के बाद युवक होम क्वारंटीन था। युवक का सैंपल छह जुलाई को लेकर कोविड अस्पताल नेरचौक में भेजा गया। बुधवार को आई रिपोर्ट में वह पाजिटिव पाया गया है। उसमें कोरोना के प्रत्यक्ष लक्षण नहीं हैं। लिहाजा उसे कोविड केयर सेंटर ढांगसीधार शिफ्ट किया गया है। सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि की है। सेना के जवान के संपर्कों की ट्रेसिंग की जा रही है। मुंबई से लौटा हमीरपुर का 46 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह बड़सर में संस्थागत क्वारंटीन था।
वहीं, सोलन जिले में कोरोना संक्रमण के छह मामले आए हैं। इनमें से दो मामले डगशाई के हैं। जबकि चार अन्य मामले नालागढ़ उपमंडल के हैं। सोलन से बुधवार को 16 लोगों ने कोरोना को मात दी है। सोलन में कुल सक्रिय मामले 31 हो गए हैं। ऊना जिले में भी देर शाम दो नए पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें गुजरात से लौटा हरोली का 43 वर्षीय व्यक्ति और कर्नाटक से लौटा गगरेट क्षेत्र का 29 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
उधर, सिरमौर के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में तैनात एक चिकित्सक के घर पहुंचा एक मेहमान कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन अलर्ट हो गया है। संक्रमित युवक की उम्र 18 वर्ष है, जो उत्तर प्रदेश से करीब एक सप्ताह पहले ही नाहन आया था। बुधवार की सुबह युवक के कोरोना सैंपल लिए गए। शाम को मिली रिपोर्ट में युवक कोरोना संक्रमित निकला है। उधर, स्वास्थ्य महकमा संक्रमित युवक को कोविड केयर सेंटर त्रिलोकपुर में भेजने की तैयारी में जुटा है। संक्रमित युवक नाहन शहर में किन-किन लोगों के संपर्क में रहा, इसे ट्रेस करना स्वास्थ्य विभाग के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है।
बता दें कि तीन दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज नाहन में तैनात एक महिला चिकित्सक भी चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित निकली। अब चिकित्सक के घर पर रहे उनके रिश्तेदार युवक के कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।  मामले की पुष्टि बीएमओ डॉ. मोनीषा अग्रवाल ने की है। उन्होंने बताया कि संक्रमित युवक का कोरोना टेस्ट बुधवार की सुबह लिया गया था। रिपोर्ट मिलने पर वह संक्रमित निकला। संक्रमित युवक उत्तरप्रदेश से नाहन पहुंचा है। युवक को कोविड केयर सेंटर त्रिलोकपुर शिफ्ट किया जा रहा है।
इसके साथ ही आज आये नए मामलों के बाद प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1101 पहुंच गया है। 257 सक्रिय मामले हैं। राज्य में 820 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। नौ की मौत हो गई है। 13 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं। बुधवार को 43 मरीज ठीक हो गए हैं।