प्रदेश के इन जिलों में 13 से 16 जुलाई तक बरसेगें मेघ, येलो अलर्ट जारी

बारिश होने से न्यूनतम तापमान में एक से पांच डिग्री सेल्सियस की आई गिरावट

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 18 जुलाई तक बारिश होगी। इस दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत 13 व 16 जुलाई को शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर, चंबा और डलहौजी में गर्जन के साथ भारी बारिश होगी। इसके लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। 16 जुलाई को प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी बहुत भारी बारिश होगी। राज्य में 15 जुलाई के बाद मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के कई स्थानों पर शनिवार रात को गर्जन के साथ बारिश हुई है।
बारिश से न्यूनतम तापमान में एक से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट रिकार्ड की गई है। हालांकि राज्य में रविवार को सुबह के समय मौसम सुहावना बना रहा, मगर दोपहर बाद आसमान में बादलों के घिरने के साथ ही ठंडी हवाएं चलने लगीं। इससे अधिकतम तापमान में एक से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। कल्पा के तापमान में सबसे ज्यादा पांच डिग्री की गिरावट आई है। बीते 24 घंटों के दौरान पंडोह में सबसे ज्यादा 44 मिलीमीटर बारिश हुई है।
यह भी पढ़ेंः- समय पर वेतन न मिलने से एचआरटीसी कर्मचारियों में सरकार के प्रति रोष
इसके अलावा नाहन में 35,मंडी में 27, हमीरपुर में 25, नयना देवी में 24ए कुफरी में 22, कुमारसैन व सुजानपुर में 21, मशोबरा में 20, बिलासपुर व सुंदरनगर में 19 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के निदेशक डा.मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 18 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा। मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे 13 व 16 जुलाई को गर्जन के साथ बहुत भारी बारिश होगी। 16 जुलाई को मैदानी इलाकों में भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना है

Ads