बड़ी राहत: मुख्यमंत्री कार्यालय व सरकारी आवास से लिए गए सभी सैंपल्स की रिपोर्ट आई नेगेटिव

बावजूद इसके सात दिन क्वांरिटन रहेंगे मुख्यमंत्री व उनके परिवारवालों सहित कर्मचारी व अधिकारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। मुख्यमंत्री कायार्लय के उप सचिव के पाजिटिव पाए जाने के बाद प्रदेश सचिवालय में मचे हड़कंप के बीच वीरवार को बड़ी राहत भरी खबर सामने आई हैं। यहां कल सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय और उनके सरकारी निवास स्थान ओक ओवर से लिए गए सभी सैपंल्स की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। आगडीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा जनकराज ने इसकी पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन बनाने को लेकर चीन के साथ काम कर सकता हैं अमेरिका
बता दें कि बुधवार शाम को मुख्यमंत्री कायार्लय के एक उप सचिव की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आ गई थी जिसके बाद मुऱख्यमंत्री अपने परिजनों सहित होम क्वांरिटन हो गए हैं। साथ ही उनके साथ कायार्लय के कर्मचारी, अधिकारी व आवास में कार्यरत सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को भी क्वांरिटन रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पिछले कल सचिवालय से 27 और ओक ओवर से 36 सैंल्पस जांच के लिए लिए गए थे। इनमें से मुख्यमंत्री व उनकी धर्मपत्नी सहित बाकी के दो परिजनों की रिपोर्ट रात को नेगेटिव आ गई थी जबकि बाकी लोगों की रिपोर्ट वीरवार को नेगेटिव पाई गई है।
लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद मुख्यमंत्री, उनके परिजनों सहित सभी कर्मचारी व अधिकारी होम क्वांरिटन में ही रहेंगे। इसके बाद पांच दिए बाद एक बार फऱ् से दोबारा सबका टेस्ट लिया जाएगा।

Ads