आनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने वनमहोत्सव के मौके पर किया वृक्षारोपण

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी। खाली पड़ी वन भूमि को हराभरा करने के उद्देश्य से गुरुवार को ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी आनी ने पार्टी के  प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के दिशानिर्देश अनुसार आनी में वन महोत्सव मनाकर वृक्षारोपण रोपण किया। यह वृक्षारोपण आनी खड्ड के किनारे खाली जगह में किया गया। जिसमे तीन प्रकार की  प्रजाति के पौधे रोपित किए गए ।यह पौध रोपण कार्यक्रम  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चन्द्रकेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया ।
यह भी पढ़ेंः- आनी के लोग तेंदूए के आतंक से परेशान, आदमखोर तेदूंए ने बनाया था तीन साल की बच्ची को मौत का ग्रास
उन्होंने  बताया कि पौधों सें ना केवल जमीन की मजबूत होती हैं, बल्कि हमारे पर्यावरण को साफ सुथरा बनाये रखने में भी सहायक है ।पेड,पौधे हमें आक्सीजन प्रदान करतें हैं । उन्होंने आम जनमानस से  खाली पड़ी वन भूमि पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आहवान किया। इस मौके पर कॉंग्रेस पार्टी के  जिला उपाध्यक्ष सतपाल ठाकुर, महासचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी एसपी ठाकुर, प्रताप ठाकुर, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सीमा वर्मा ,गुलाब वर्मा,किशोरीलाल,होमेशवरी जोशी,संजू,सोनू चौहान, भगवान दास,डी के कौशल, चमन भारती, ताबें राम,नन्द लाल,सोहन लाल,एम,एल,जोशी,एल,आर ,अग्रवाल,महेंद्र कायथ,शेर सिंह ठाकुर,मदनमोहन,राकेश शर्मा आदि कार्यकर्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Ads