आम आदमी पार्टी महिला विंग काजा ने किया महिलाओं की एफआईआर दर्ज करने का विरोध

0
162

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश महिला विंग काजा में सरकार द्वारा महिलाओं पर एफआईआर दर्ज करने का विरोध किया है। प्रदेश अध्यक्षा आम आदमी पार्टी रमा गुलेरिया ने कहा हैं कि कोरोना महामारी के दौरान हिमाचल सरकार व भारत सरकार की ओर से पारित आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति एक जिला से दूसरे जिला नहीं जा सकता था। उस लाॅकडाउन के दौरान हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के मंत्री रामलाल मारकंडे जब अपने क्षेत्र काजा जा रहे थे तो वहां पर महिलाओं ने भारी संख्या में आकर उनका इस आधार पर विरोध किया कि कानून सबके लिए एक सम्मान है। जब कोई व्यक्ति एक जिला से दूसरे जिला नहीं जा सकता तो ऐसे में कृषि मंत्री दूसरे जिला से लाहौल-स्पीति में क्यों आ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- ग्रामीण आर्थिकी सुदृढ़ करने में मील का पत्थर सिद्ध होगी मुख्यमंत्री एक बीघा योजना
उन्होनें कहा कि यदि वहां आना चाहते हैं तो उन्हें नियमानुसार क्वारंटाइन होना होगा जिस बात पर मारकंडेय ने अपनी सत्ता और पद का दुरुपयोग करते हुए उन महिलाओं के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया कि मैं तो अपने घर आ रहा हूं जिसका वहां की स्थानीय महिलाओं ने जब डटकर विरोध किया तो उन्हें वहां से वापस आना पड़ा। इस बात का मंत्री ने बुरा मानते हुए वहां की लगभग 150 से 200 महिलाओं पर एफ आई आर दर्ज करवा दी‌। आम आदमी पार्टी महिला विंग ने प्रदेश सरकार पूछा हैं कि कानून क्या गरीब लोगों के लिए ही होते हैं। यदि एफआईआर वापस नहीं ली जाती है तो आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा इन महिलाओं के पक्ष में सारे प्रदेश में जन आंदोलन खड़ा करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here