पंजाब के रहने वाले युवक की रोहड़ू में मौत, मचा हड़कंप

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, जांच जारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू में पंजाब के मलोट के रहने वाले 25 साल के परमिन्द्र सिंह की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पंजाब के मलोट शहर का रहने वाला परमिन्द्र सिंह लगभग 20 दिन पहले रोहड़ू में अपने चचेरे भाई के साथ लेबर का काम करने आया था। उसके चचेरे भाई गुरजीत व अंशदीप तथा परमिन्द्र यहां महेंद्रू स्टील फैक्टरी में काम करते थे।
यह भी पढ़ेंः- जलशक्ति विभाग ने नहीं हटाई पानी के नए कनेक्शन पर लगी रोक, पानी के तरस रही आम जनता
परमिन्द्र सिंह जब महेंद्रू स्टील फैक्ट्ररी की सबसे ऊपर वाली मंजिल में काम कर रहा था। उसने चाय भी पी तथा उसके पश्चात फैक्टरी मालिक से लोहे के पेज मांगे तथा उसके बाद वह वहां से चला गया। जब काफी देर तक वह ऊपर काम करने नहीं आया तो उसके भाई गुरजीत ने देखा कि परमिन्द्र सिंह फर्श पर पड़ा था, जिसे सिविल अस्पताल रोहड़ू ले जाया गया तथा वहां से आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही परमिंदर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम किया। डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई।

Ads