वीरेंद्र कंवर ने कोरोना को मात देने वाली 90 वर्षीय वृद्धा व उनके परिवार से की मुलाकात

कोरोना से निपटने के हिमाचल प्रदेश मॉडल की चर्चा पूरे देश में: कंवर

वीरेंद्र कंवर ने कोरोना को मात देने वाली 90 वर्षीय वृद्धा व उनके परिवार से की मुलाकात
वीरेंद्र कंवर ने कोरोना को मात देने वाली 90 वर्षीय वृद्धा व उनके परिवार से की मुलाकात

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
ऊना। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुधवार सायं बौट जाकर कोरोना को मात देने वाली 90 वर्षीय वृद्धा से मुलाकात की तथा उनकी दीर्घ आयु की कामना की। कंवर ने कहा कि 90 वर्ष की आयु में भी महिला ने दृढ़ इच्छाशक्ति व अनुशासन का परिचय दिया है तथा इसी के चलते आज वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है। उन्होंने कहा कि महिला के परिवार के चार अन्य सदस्य भी कोरोना से संक्रमित हुए थे लेकिन अब वह भी ठीक हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सिंतबर माह में रोहतांग टनल का उद्घाटन
प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही है और कोरोना से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है। कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कोरोना प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता करने के प्रयास कर रही है। ग्रामीण विकास मंत्री स्वस्थ हुए परिवार के पड़ोसी राजेश से भी मिले तथा उनकी सराहना की और कहा कि कोरोना संक्रमित परिवार की मदद करके वह पूरे समाज के सामने मिसाल बने हैं।

Ads