पूर्व स्वास्थ्य निदेशक घूस मामले में विजिलेंस ने की चंडीगढ़ की फर्म के मालिक से घंटों पूछ्ताश

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ ऐ के गुप्ता केऑडियो वायरल मामले में विजिलेंस ने मंगलवार को चंडीगढ़ की फर्म के मालिक से घण्टो पूछ्ताश की है। विजिलेंस ब्यूरो ने किट सप्लाई करने वाली चंडीगढ़ की फर्म बायोएड के मालिक जीएस कोहली से मंगलवार को लंबी पूछताछ की है। सूत्रों के अनुसार विजिलेंस मुख्यालय में कई घंटे चली पूछताछ के दौरान कोहली से इस बात को लेकर कई सवाल पूछे गए कि उसके एजेंट पृथ्वी सिंह के पास 50 हजार कहां से आए जिन्हें उसने डॉ. गुप्ता को बतौर घूस का एडवांस दिया था।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: चार बच्चों और दो सगी बहनों सहित पांच जिलों से 13 नए मामले, कुल संक्रमित 955
इस दौरान कई सवालों का कोहली जवाब नहीं दे सका। ब्यूरो ने उसे अपने सभी बैंक खातों और उसके पिछले छह महीने के लेनदेन का पूरा ब्यौरा लाने के लिए कहा है। सूत्रों ने बताया कि 2 जुलाई को फिर से उससे पूछताछ की जाएगी। बता दें, मामले में पूर्व निदेशक डॉ. एके गुप्ता, पत्नी डॉ. मधुबाला गुप्ता और एजेंट पृथ्वी सिंह से हुई लंबी पूछताछ के बाद ब्यूरो को पचास हजार रुपये की घूस लेनदेन के सबूत मिल गए हैं। यह रकम एडवांस थी, जिसके बाद ही बाकी के पैसों का लेनदेन हुआ है।
बकौल विजिलेंस अधिकारी, पृथ्वी ने पचास हजार रुपये देने की बात भी स्वीकार की है। लेकिन, पैसा कहां से आया और कैसे दिया गया, इसके सबूत जुटाए जाने बाकी हैं। पृथ्वी ने जिस बायोएड फर्म के प्रतिनिधि के तौर पर घूस के लेनदेन को पूरा किया, घूस का वह पैसा कहां से आया था। सूत्रों के अनुसार फर्म के खातों से ही यह रकम निकाली गई थी। इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि पचास हजार रुपये की घूस देने के बाद पृथ्वी ने पैसा तो फर्म से लिया लेकिन, उसे देने की बजाय मुफ्त में काम कराया।

Ads