दर्दनाक हादसा: लाहौल-स्पिति में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी जीप, दो लोगों की मौत

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
लाहौल-स्पिति। प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के स्तींगरी के पास एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हादसा वीरवार रात करीब 12 बजे हुआ। लेकिन इसका पता शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे लगा।बताया जा रहा है कि दोनों लोग किसी कार्यक्रम से वापस आ रहे थे और रात के समय गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : खुल गया पूरा हिमाचल, पर्यटकों को भी मिलेगा सशर्त प्रवेश, पढ़ें दिशा निर्देश
पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति राजेश धर्माणी ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन सवारों को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया। लेकिन तब तक उनकी जान चुकी थी। कहा कि पुलिस ने दोनों लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल केलांग पहुंचाया गया है। मृतक की पहचान 58 वर्षीय कुंजंग अंगदाई पुत्र दोरजे नामग्याल निवासी गांव मेह, डाकघर गेउर, लाहौल-स्पीति तथा 62 वर्षीय विक्रम चंद पुत्र भीम चंद निवासी गांव मेह लाहौल-स्पीति के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Ads